
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्थित अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी में मार्च में होने वाले परीक्षा के लिए समय सरणी जारी कर दी है। ये समय सरणी स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा पाठ्यक्रम की मुख्य परीक्षा के लिए जारी की गयी है। अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से संबंध सभी कॉलेजों में इसी समय सारणी के मुताबिक परीक्षाएं होगी। BCA की परीक्षा 22 मार्च से शुरू होगी, जो परीक्षा 15 अप्रैल तक चलेगी। वही बीबीए पार्ट वन, पार्ट 2 और पार्ट 3 की परीक्षा 22 मार्च से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चलेगी। बैचलर इन लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस की परीक्षा 22 मार्च से शुरू होगी और 3 अप्रैल तक चलेगी। उसी तरह फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा 3 अप्रैल तक चलेगी।
Exam Time Table





