खरसिया

अंधे कत्ल की गुत्थी 24 घण्टे में सुलझा लिया खरसिया पुलिस , मामले में दो आरोपी गिरफ्तार…

कुनकुनी अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, मामले में दो आरोपी गिरफ्तार….पुरानी रंजिश पर दो आरोपी मिलकर किये थे अधेड़ की हत्या….
खरसिया पुलिस के साथ फारेंसिक टीम व डॉग स्कवॉड की अहम भूमिका….आरोपियों से धारधार गुप्ती, हंसिया व बाइक की जप्ती….
दिनांक 10-11/04/2021 की दरम्यानी रात थाना खरसिया अन्तर्गत ग्राम कुनकुनी, लोहाखान में हुई अधेड़ व्यक्ति के अंधे कत्ल के मामले को खरसिया पुलिस घटना के 24 घंटे बाद सुलझा ली है । मामले में दो आरोपियों से हत्या के लिये प्रयुक्त लोहे की धारधर गुप्ती, हंसिया व बाइक की जप्ती की गई है ।

जानकारी के अनुसार दिनांक 11.04.21 को ग्राम कुनकुनी में रहने वाले दीपक कुमार (18 साल) द्वारा उसके पिता की बीते रात किसी अज्ञात आरोपी द्वारा धारधार हथियार से गला रेत कर हत्या किये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया था । रिपोर्टकर्ता बताया कि प्रतिदिन की तरह पिता परमानंद राठिया (उम्र 40 वर्ष) घर के पास झोपड़ी में अकेले सोये हुये थे, सुबह जब मां उठी तो हमारे घर का दरवाजा बंद था । बहन (ज्योति राठिया) अपने मोबाईल फोन से चाचा सदानंद राठिया को फोन कर घर का दरवाजा खोलवाई । उसके बाद मां जाकर पिताजी को देखी खाट में सोये अवस्था में पड़े हुये थे, कोई अज्ञात व्यक्ति पिता के गले मे धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया था । खरसिया पुलिस घटना के संबंध में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 234/2021 धारा 302 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार सिंह को प्राप्त होने पर एफएसएल टीम के साथ पुलिस डॉग को खरसिया के लिये रवाना किया गया । थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक सुमंत राम साहू हमराह स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचकर मृतक के घरवालों एवं आसपास के लोगों से एक-एक कर पूछताछ किया जा रहा था । मृतक के किसी के साथ झगड़ा विवाद होने के संबंध में पूछताछ पर जानकारी मिली कि कुनकुनी के शंकर लाल राठिया (42 वर्ष) व परमानंद राठिया के बीच कुछ दिनों पहले झगड़ा विवाद हुआ था । टीआई सुमत राम साहू संदेही शंकरलाल राठिया के घर पहुंचे और घटना के संबंध में पूछताछ किये तो शंकरलाल राठिया घटना से साफ इंकार किया । इसी दौरान टीआई साहू की नजर शंकरलाल के बाईक पर पड़ी जिसके दाहिने इंडिगेटर के ऊपर लाल खून का दाग जैसा दिखा । उसी समय पुलिस डॉग मृतक के घर (घटनास्थल) से स्मैल (गंध) लेकर बाइक तक पहुंची, मौके पर उपस्थित फारेंसिक टीम द्वारा इंडिगेटर पर खून होना बताया । शंकरलाल राठिया को देख पुलिस डॉग भौंकने लगा , जिसके बाद शंकरलाल राठिया की एक न चली और वह अपना जुर्म कबूल किया और घटना को अपने साथी पूरनलाल राठिया के साथ मिलकर करना बताया ।
आरोपी शंकरलाल राठिया बताया कि इसकी खेत परमांनद राठिया के घर के पास में है । खेत में लगी फसल को परमानंद का मवेशी खा गया था, इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा विवाद हुआ था, जिसका बाद में समझौता कर लिये थे । पिछले कई दिनों से खेत में सिंचाई के लिये लगाये गये पाईप को रात में कोई कांट देता था , मुझे शंका हुआ कि परमानंद ही पाईप को काटता है । अक्सर खेत को देखने गांव के पूरनलाल के साथ जाता था जिसे परमानंद के साथ झगड़ा विवाद को बताया था । रोज के झगड़ा विवाद को समाप्त करने दोनों मिलकर परमानंद की हत्या करने की ठान लिये और दिनांक 10.04.2021 की रात बाइक पर परमानंद के झोपड़ी पहुंचे । हत्या के लिये शंकरलाल राठिया लोहे का हंसिया और पूरन राठिया चाकूनुमा गुप्ती पकड़ा था । झोपड़ी पर सोये अवस्था में परमानंद के गले पर धारधार हंसिया से काटे तो परमानंद उठाकर संघर्ष करने लगा तब उसके पीठ में गुप्ती से 3-4 बार मारे और दोबारा गले को रेत कर उसकी हत्या कर बाइक लेकर डेम गये । जहां डेम में शंकर अपने खून लगे कपड़ो को धोकर नहाया और हंसिया, पेंट को डेम के पास छिपाकर बाइक लेकर घर आ गया । आरोपी शंकरलाल राठिया के मेमोरेंडम पर डेम के पास छिपाये हंसिया और उसके कपड़े तथा घर से सोल्ड पल्सर बाइक एवं आरोपी पूरनलाल राठिया के मेमोरेंडम पर चाकूनुमा गुप्ती और रक्त रंजित कपड़े बरामद किया गया है ।घटना में शामिल दोनों आरोपी
1-शंकर लाल राठिया पिता गोवर्धन राठिया 42 वर्ष ग्राम कुनकुनी2- पूरन लाल राठिया पिता करम साय राठिया 28 वर्ष ग्राम कुनकुनी थाना खरसियाको हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है ।मामले के पटाक्षेप 24 घण्टे में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया पिताम्बर सिंह पटेल के सुपरविजन में थाना प्रभारी खरसिया सुम्मत राम साहू के साथ एफएसएल टीम डाॅ राजकुमार पैकरा ,स्निफर डॉग ‘रूबी’,हैंडलर कांस्टेबल वीरेंद्र आनंद,खरसिया पुलिस प्र आर. लक्ष्मीनारायण राठौर , आरक्षक प्रदीप तिवारी , बिशोप सिंग, किशोर राठौर , राजेश राठौर , शिव वर्मा , मुकेश यादव, अशोक कंवर, योगेश साहू, योगेंद्र सिदार,की अहम भूमिका रही है ।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!