
खरसिया। खरसिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश पटेल ने आज खरसिया विकासखंड के ग्राम जैमुरा और पण्डरीपानी में जनसंपर्क कर ग्रामीणों से भेंट मुलाकात की। स्थानीय लोगों की समस्याओं, मांगों और सुझावों को सुनते हुए उन्होंने क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
https://x.com/umeshpatelcgpyc/status/1990467101950423064?t=yjVs9Nkh4x-AoUESYt7EGw&s=19
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पण्डरीपानी के आवास मोहल्ला में नव-निर्मित छज्जा युक्त शेड सहित कई विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया।
विधायक ने कहा कि ग्रामीण सुविधाओं को सुदृढ़ करने तथा जनहित के कार्यों को गति देने के लिए लगातार प्रयास जारी रहेंगे।




