पुलिसकर्मियों को डीएसपी ट्राफिक बताए दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाने और CAS साफ्टवेयर की एंट्री……
रायगढ़ – सड़क दुर्घटनाओं को लेकर बेहद गंभीर पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार सिंह द्वारा डीएसपी ट्राफिक पुष्पेन्द्र बघेल को घटित सड़क दुर्घटनाओं के वास्तविक कारणों का पता लगाकर दुर्घटनाओं का विश्लेषण कर दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने और क्या-क्या प्रयास किये जा सकतें हैं, विश्लेषण से प्राप्त सुक्षावों को सड़क सुरक्षा समिति के संज्ञान में लाये जाने निर्देशित किया गया । निर्देशों पर डीएसपी ट्राफिक द्वारा आज दिनांक 10.04.2021 को सभी थाना, चौकी में तैनात एक-एक विवेचकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन थाना यातायात में किया गया ।
कार्यशाला में उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायगढ़ द्वारा उपस्थित विवेचकों को सड़क दुर्घटनाओं के प्रकरणों की विवेचना, मौका घटनास्थल निरीक्षण की कार्यवाही के साथ घटना के वास्तविक कारणों की समीक्षा करने हेतु CAS साफ्टवेयर द्वारा तैयार 59 बिंदु प्रोफार्मा में प्रत्येक प्रकरणों का सही-सही विवरण भरने का प्रशिक्षण दिया गया । डीएसपी ट्राफिक द्वारा विवेचकों को अपने थाने के अन्य विवेचकों को साफ्टवेयर में एण्ट्री करने का प्रशिक्षण देने कहा गया है । वे बताये कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने सड़क सुरक्षा समिति के साथ रायगढ़ पुलिस लगातार प्रर्वतन कार्यवाही कर रही है । इसी क्रम में दिनांक 09.04.2021 को सड़को पर खतरनाक तरीके से वाहन खड़ी करने वाले वाहन चालकों पर क्रमश: थाना कोतवाली थानाक्षेत्र अर्न्तगत 10, खरसिया एवं पुसौर अर्न्तगत 3-3 एवं सारंगढ़, लैलूंगा, तमनार में 1-1 वाहनों पर कार्यवाही की गई है, साथ ही वाहन चेकिंग दौरान दुपहिया एवं चार पहिया 92 चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही किया गया है । यह कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी ।