रायगढ़ । कलेक्टर भीम सिंह ने आज कलेक्टोरेट कैम्पस से मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना के लिए 03 एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ये एम्बुलेंस बरमकेला, सारंगढ़ एवं लोईंग विकासखण्ड के लिये रवाना की गई है।
सीएमएचओ डॉ.केशरी ने बताया कि कलेक्टर भीम सिंह की पहल से जिले में हाट-बाजार क्लीनिक योजना के बेहतर संचालन के लिए डीएमएफ मद से यह 03 एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई गई है। इसमें डॉक्टर, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन उपस्थित रहेंगे।
यह एम्बुलेंस बरमकेला, सारंगढ़, लोईंग विकासखण्ड के हाट-बाजारों में रोस्टर अनुसार जायेगी। जहां गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग एवं प्राथमिक उपचार, स्वास्थ्य संबंधी परामर्श एवं उपचार, प्रसव पूर्व एवं उपरांत जांच, दवाईयों का वितरण, जटिल रोगों की पहचान कर रिफर करना, टीकाकरण, किशोर बालिकाओं की स्वास्थ्य जांच तथा स्वास्थ्य शिक्षा, मलेरिया एवं अन्य रक्त जांच, अंधत्व निवारण, क्षय रोग संबंधित जानकारी एवं दवा का वितरण किया जाएगा।
इस मौके पर ज्वाईंट कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती उमा महंत, बायोमेडिकल इंजीनियर नीतिराज सिंग, वाहन शाखा प्रभारी कुंदन सिंह ठाकुर एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।