स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने ली बैठक। आसपास की सफाई का किया आह्वान। रायपुर। महापौर एजाज ढेबर ने कहा है कि यदि पंडित और मौलवी साहब लोगो को सफाई को लेकर जागरूक करें तो यह अत्यंत कारगर सिद्ध होगा।वे बुधवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर निगम मुख्यालय भवन के सामान्य सभा सभागार में शहर के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक प्रमुखों की बैठक ले रहे थे। महापौर एजाज ढेबर ने कोरोना संकटकाल के दौरान सामाजिक,धार्मिक संस्था प्रमुखों एवं उनकी संस्थाओं द्वारा किए गए सेवा भावना की जमकर सराहना की। सफाई को लेकर जनजागरूकता लाने का पुण्य कार्य सराहनीय-अजय तिवारी बैठक के दौरान पादरी ने महापौर और निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम को रायपुर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में देश में छठवां स्थान मिलने पर सराहा और सभी से रायपुर शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने सक्रिय भागीदारी दर्ज कराने की अपील की। कचरा गाड़ी का लोकेशन ट्रेस कर बुलाए घर निगम के स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव ने सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के प्रमुखों से सहयोग का आव्हान किया।उन्होने कहा कि यदि कही जाते समय किसी को भी कचरा दिखे तो वह तत्काल निदान 1100 में काल कर शिकायत करें ताकि उसका त्वरित निदान हो सके। उन्होंने रामकी कंपनी की गाडी,सफाई मित्रों के वार्ड में नहीं आने पर क्लीन रायपुर सिटी एप पर लाइव लोकेशन ट्रेस करके उसे बुलवाकर घर का कचरा देने एवं स्वच्छता कायम करने में भागीदार बनने का अनुरोध किया।
उन्होने कहा कि जिस प्रकार धार्मिक, सामाजिक संगठनों, एनजीओ से कोरोना काल के दौरान लोगो की हर संभव सेवा की, वह वास्तव में अद्वितीय है। महापौर ने सभी से अपने सामाजिक, धार्मिक परिसरों, उसके आस पास की सफाई का ध्यान रखने अनुरोध किया। महापौर ने सभी संगठनों से राज्य शासन,रायपुर जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन का पूर्ण व्यवहारिक पालन करने और करवाने की अपील भी की।