टुल्लू पम्प चोरी मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड पर- सुम्मत राम साहु

टुल्लू पम्प चोरी मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड पर…

आरोपी के दो साथियों से चोरी की तीन टुल्लू पम्प पूर्व में किया जा चुका है बरामद…
खरसिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 15.03.2021 को रजघटा से टूल्लू पंप चोरी के आरोप में दो आरोपियों से तीन चोरी की हुई टुल्लू पंप कीमती 28,900 रूपये बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था ।

टूल्लू पंप चोरी के संबंध में खरसिया पुलिस अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 151, 152/2021 धारा 379 भादवि दर्ज कर विवेचना कर रही थी कि विवेचना दरम्यान मुखबिर सूचना पर आरोपी 1- श्यामलाल उर्फ कुशवा राठिया पिता कुंजराम राठिया उम्र 35 वर्ष 2- सुकदेव राठिया पिता खिरोधर राठिया उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी कुनकुनी थाना खरसिया को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर दोनों अपने साथी

एते राठिया के साथ मिलकर पंप चोरी करना बताये, चोरी की पंप को तीनों आपस में 1-1 बांट लिये थे जिसे बरामद किया गया है ।
आरोपीत एते उर्फ सुरेश राठिया पिता जेठूराम राठिया उम्र 21 साल निवासी कुनकुनी फरार था जिसे आज मुखबिर सूचना पर ग्राम कुनकुनी से खरसिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के पास से 25 फिट प्लास्टिक का पाइप व बाल(फूटबॉल) जप्त किया गया है । आरोपी को आज उक्त अपराध में रिमांड पर भेजा गया है ।




