डिग्री कॉलेज में कुलपुरुष शहीद नंदकुमार पटेल को किया गया नमन.. प्राचार्य डॉ. एके तिवारी सहित प्राध्यापकों ने उनकी जीवनी व कार्यों पर डाला प्रकाश

उन्होंने बताया कि एक साधारण कृषक परिवार में जन्म लेने के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में उन्होंने अपने कार्यों के माध्यम से महत्वपूर्ण स्थान बनाया। अत्यंत सरल स्वभाव, विनम्र और मृदुभाषी नंदकुमार जी ने छत्तीसगढ़ की आम जनता के लिए अनेक कार्य किए। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शारदा घोघरे ने बताया कि कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने 1979 में रायगढ़ जनपद पंचायत के सदस्य की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए 1990 से 2008 तक खरसिया विधानसभा से 5 बार विजयी हुए। सन् 2000 में जब छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ, तब वे छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम गृहमंत्री के रूप में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। सन 2011 से 2013 तक वे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी कार्य करते रहे। इन्हीं दिनों कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ परिवर्तन यात्रा सुकमा, बस्तर में परिवर्तन यात्रा लेकर गए। इसी दौरान नंद कुमार पटेल के काफिले पर नक्सलियों ने हमला कर दिया जिसमें नंद कुमार पटेल एवं उनके पुत्र दिनेश पटेल सहित कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता शहीद हुए। छत्तीसगढ़ राज्य उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय एवं समाज उपयोगी कार्यों के लिए उन्हें सदैव याद करता रहेगा। महाविद्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शहीद नंद कुमार पटेल को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर 2 मिनट का मौन भी रखा गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी एवं विद्यार्थी की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में डॉ. प्रीति बाला बैस, डॉ. सीसी मिश्रा, डॉ. आरके तंबोली, डॉ. एके भारती, डॉ. एके शर्मा, डॉ. श्रीनाथ गुप्ता, डॉ. मनोरमा पांडे, डॉ. कुसुम मिश्रा, डॉ. प्रीति षडंगी, डॉ. किरण मेहर, क्रीड़ा अधिकारी तापस चटर्जी, डॉ. सुषमा पटेल, गजेंद्र बन, उत्तरा कुमार सिदार, दिनेश कोसले, अमित धर दुबे, एके पटेल, दिनेश कुमार देवांगन, किरण सिंह, रंजना साहू, डॉ. श्वेता तिवारी, पूनम विनीता पांडे, लक्ष्येश्वरी, मदन कुमार पटेल, जीपी जांगड़े, सीपीआर राठिया, प्रदीप महाराणा, जगदीश पटेल, सावित्री कुलदीप, लेखा सारथी सहित अन्य कर्मचारी एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही, कार्यक्रम का संचालन डा. रविंद्र चौबे द्वारा किया गया।



