ग्राहकों के भरोसे पर खरा नहीं उतर रहा एक्सिस बैंक मैनेजर के कार्यप्रणाली

ग्राहकों के भरोसे पर खरा नहीं उतर रहा एक्सिस बैंक मैनेजर के कार्यप्रणाली
▪️ ग्राहक के खाते से गायब हुए 04 लाख 83 हजार

आपने हजारो ठगी के मामले देखे और सुने हैं लेकिन एक्सिस बैंक खरसिया शाखा से 04 लाख 83 हजार रुपए गायब होने का मामला जो गोरे लाल दर्शन ने हमारे टीम को बताया सुन आप भी कहेंगे OMG ….
गोरेलाल दर्शन हनुमान चौक पुरानी बस्ती निवासी है खरसिया से घरघोड़ा धरमजयगढ़ को जाने वाली नई रेल लाईन में पैतृक भूमि के अधिग्रहण से मिले राशि से बेटे बेटियों के विवाह के लिए सुरक्षित बैंक में जमा कर दिया कहीं खर्च न हो जाए लेकिन उसे जरा भी अहसास नहीं था कि बैंक में रखें रकम के पर निकल आएंगे

हमारी टीम बैंक के काम काज पर प्रश्न चिन्ह अंकित नहीं कर रहा और न ही आरोप लगा रहा है … टीम ने बैंक मैनेजर के पास पहुंच जानकारी चाहा परन्तु मैनेजर घंटों इन्तजार कराये और गोरे लाल के अकाउंट से 04 लाख 83 हजार रुपए की जानकारी नहीं दिए
कैसे गायब हुआ खातें से रकम…?
गोरे लाल दर्शन के खाता क्रमांक 92001003729**** से 08 मार्च 2021 को सोने चांदी खरीदी के पश्चात व्यापारी को 01 लाख का भुगतान किया गया, तब पता चला कि उसके खाते में सिर्फ 2270 रुपए ही शेष हैं …. गोरे लाल दर्शन समय न गवाते एक्सिस बैंक से अपने खाते का स्टेटमेंट निकलवाया। स्टेटमेंट के माध्यम से पता चला कि दिनांक 15 अक्टूबर 2020 से 02 दिसंबर 2020 तक अकाउंट से कभी 49हजार चेक से तो कभी एटीएम से 04 लाख 83 हजार रुपए की निकासी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई है। ठगा सा गोरे लाल दर्शन करे तों करे क्या …विश्वास उम्मीद के आस लिए शिकायत ले पहुंचा रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के पास….
▪️ फर्जी चेक और एटीएम से हुआ आहरण
गोरे लाल दर्शन ने पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में लिखा है कि उक्त अवधि में मेरे द्वारा चेक से कोई भुगतान नहीं किया गया है। वहीं जिस चेक नंबर से राशि निकाली गई है, वह चेक नंबर बैंक द्वारा मुझे प्रदान ही नहीं किया गया है। वहीं यह बात भी समझ से परे है कि जब गोरे लाल दर्शन ने एटीएम उपलब्ध कराने का आवेदन ही नहीं किया तो एटीएम के माध्यम से पैसे की निकासी कैसे हुई। अकाउंट होल्डर गोरेलाल दर्शन ने आरोप लगाया है कि बैंक प्रबंधन के द्वारा मेरी जमा धनराशि फर्जी चेक एवं एटीएम के माध्यम से निकासी बता कर प्रबंधन द्वारा अमानत में खयानत किया गया है।
वहीं बैंक के मैनेजर के लापरवाही कहें की कुछ और हमारे टीम को घंटो बैंक में इन्तजार करा कोई जानकारी न देना कई संदेह की ओर सोचने को मजबूर करता है
बहरहाल पुलिसया जाँच पड़ताल होने पर ही स्पष्ट हो पाएंगा कि आखिर गोरे लाल दर्शन का बैंक में जमा अधिग्रहण की भारी भरकम रकम पर आखिर किसने किया हाथ साफ….?




