अमर पारवानी साथियों का खरसिया रेस्ट हॉउस में चैंबर्स के व्यापारियों ने गर्मजोशी से किए स्वागत
जाति, वर्ग एवं राजनीति से ऊपर उठकर व्यापारीक हितों के लिए कार्य करने वाले को चुनें- अमर पारवानी
व्यापारी भाइयों के सहयोग से जय व्यापार पैनल की जीत सुनिश्चित- अजय भसीन
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव की चर्चा व्यापारी जगत में छाई हुई है, छत्तीसगढ़ चेंबर के चुनाव में ऐसी जबरदस्त टक्कर पहली बार देखी जा रही है, विधान सभा, लोक सभा चुनाव के तर्ज पर चेंबर चुनाव होने जा रहा है। चेंबर के चुनाव के लिए मतदान रायगढ़ जिले में 17 मार्च को होने जा रहा है, जिसमें अपने पैनल के प्रत्याशियों के समर्थन में जय व्यापार पैनल के प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी दल-बल के साथ अपने साथियों सहित 1 मार्च को खरसिया रेस्ट हॉउस पहुंचे जहां खरसिया चैंबर्स के जुड़े व्यापारियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया, इस अवसर पर बड़ी तादाद में पहुंचे हुए व्यापारिक साथियों की उपस्थिति को देखकर गदगद अमर पारवानी ने कहा कि व्यापारिक हितों के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले को आप सभी जानते हैं जिस व्यक्ति ने आप लोगों की समस्याओं को लेकर संघर्ष किया हो उसे जाति वर्ग से ऊपर उठकर आप अपना समर्थन देवें।
पारवानी ने चेंबर के अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में व्यापारीक हितों के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि लगातार कैट के माध्यम से किस तरह व्यापारियों की समस्या के लिए संघर्ष कर रहे है, उन्होंने पुनः सभी व्यापारिक मतदाता भाइयों से आग्रह किया कि हम सभी को एक ऐसे योग्य व्यक्ति को चुनना है जो आपकी समस्याओं के लिए निरंतर संघर्ष करें एवं शासन-प्रशासन से पहल करें तथा चेंबर के चुनाव को जातिगत, पारिवारिक एवं राजनीति से अलग हटकर एक व्यापारिक चुनाव के रूप में स्थापित कर सकें।
उन्होंने अपने विरोधी पैनल पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि जीएसटी की समस्या को लेकर व्यापरियों के समर्थन में कैट द्वारा करवाएं जा रहे छत्तीसगढ़ बंद के दौरान रायपुर में घूम-घूम कर बाजार को खुलवाने की कोशिश की गई किंतु व्यापारियों ने उसे नकार दिया, यह पहली बार देखा गया कि कोई व्यापारिक संगठन व्यापारियों की समस्या को लेकर किए जा रहे बंद के विरोध में कार्य कर रहा है। बैठक को जय व्यापार पैनल के प्रदेश महामंत्री प्रत्याशी अजय भसीन, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी उत्तम गोलछा, रायगढ़ जिला के उपाध्यक्ष प्रत्याशी तरुण अग्रवाल, जिला मंत्री प्रत्याशी अमित रतेरिया, खरसिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं शर्मा स्टील व पेट्रोल व्यवसायी सुनील शर्मा, भाजपा नेता एवं कुशाभाऊ ठाकरे कॉम्प्लेक्स के व्यापारी प्रमुख श्रीचंद रावलानी, अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय मंत्री संतोष अग्रवाल रायगढ़ एवं जय बालाजी ट्रेडर्स के अनिल बरतुंगा ने संबोधित करते हुए जय व्यापार पैनल के सभी प्रत्याशियों को दिया छाप में वोट देकर प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।
संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन खरसिया व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक अग्रवाल (पत्रकार) ने किया तथा आभार व्यक्त सराफा व्यवसाई एवं प्रेस क्लब खरसिया के अध्यक्ष रामनारायण संटी सोनी ने किया।
बैठक में प्रमुख रुप से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुनील गर्ग,रायगढ़ जिला राइसमिल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल शर्मा,अनिल बंसल (एस.एन.),राजेंद्र अग्रवाल (गीता ट्रेडर्स), विनोद कबुलपुरिया, पूर्व पार्षद विकास विक्कल, हितेंद्र मोदी,हितेंद्र मेहता, अमित चंदवानी, नरेश अग्रवाल (सपोस),नरेश गोयल (ओम), संतोष अग्रवाल, ओमप्रकाश गोयल, गोविंद नथानी, हेमंत गोयल,जी.एल. मेघानी,बसंत (गौरांग ज्वेलर्स),राम सराफ, रमेश अग्रवाल,पवनअग्रवाल, गणेशफोटवानी,अजय नत्थानी,कैलाश गर्ग (पत्रकार),अमर मंत्री (पत्रकार),विष्णु शर्मा(पत्रकार)कैलाश शर्मा(पत्रकार),राघवेंद्र वैष्णव(पत्रकार)श्याम सराफ,श्रवण श्रीवानी(पूर्व पार्षद),जयप्रकाश अग्रवाल, नानक अम्बवानी, प्रेमचंद अम्बवानी(लाली),अनिल गर्ग (टिल्लू),संजय अग्रवाल (मेडिकल),अरुण टायर्स, प्रमोद अग्रवाल, रतन अग्रवाल,दिलीप अग्रवाल, विजय अग्रवाल (नवरंग), अजय ज्वेलर्स, संजय अग्रवाल (राइसमिल), सुरेश अग्रवाल, कमल अग्रवाल, अमर अग्रवाल, सौरभ मोंटी, नानक रेलवानी, प्रेम अग्रवाल, शिव अग्रवाल (राइसमिल), गुलाब गुप्ता, संजय अग्रवाल,अमित साहू)पत्रकार)अशोक बजाज,अभिषेक शर्मा,यश मेघानी, रवि शर्मा,राजू फोटवानी,प्रमोद ज्वेलर्स, विजय शर्मा आनंद ज्वेलर्स,कैलाश अग्रवाल (सपना),राजेश धमवानी, अमन अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, सजन अग्रवाल एवं अन्य व्यापारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।
कार्यक्रम की समाप्ति पश्चात् मिडिया से चर्चा करते हुए अमर पारवानी ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ व्यापारी जगत में जय व्यापार पैनल की लहर चल रही है तथा सभी व्यापारी भाइयों के सहयोग से हमारी जीत सुनिश्चित है तथा हमारी जीत पश्चात् छत्तीसगढ़ चेम्बर को परिवारवाद एवं राजनीतिक से मुक्त कर के विशुद्ध रूप से केवल व्यापरियों के लिए संघर्ष करने वाला संगठन बनाएंगे।अमर पारवानी ने रायगढ़ रवाना होने से पूर्व गीता ट्रेडर्स के संचालक राजेंद्र अग्रवाल का आतिथ्य स्वीकार किया।