छत्तीसगढ़रायगढ़

छोटी छोटी पूंजी और थोड़ी-थोड़ी उद्यमिता को मिलाकर होगा नई क्रांति का जन्म-भुपेश बघेल

महापौर के अध्यक्षता में सुनी गई मुख्यमंत्री लोकवाणी की 16वीं कड़ी

शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के क्षेत्र में अग्रणी हो रही महिलाएं-महापौर

रायगढ़ । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने लोकवाणी कार्यक्रम के 16 वीं कड़ी में आज प्रदेश की नारी शक्ति विषय पर राज्य की जनता से सुझाव एवम विचार सुने,जिसमे नारी उत्थान और जनहित पर किये जा रहे राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं और कार्यप्रणाली को आम जनता के द्वारा सुना गया।


छतीसगढ़ एक ऐसा प्रदेश है जहाँ नदियों को भी देवी माता की मान्यता दी जाती है इसलिये मुख्यमंत्री  ने सर्वप्रथम अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार इंद्रावती हर पखारे तोर पैय्यां,महू पावे परव तोर भुइयां ।जय हो जय छतीसगढ़ मैया।

के गीत में नदियों का नाम जिस तरह से देवी के नाम से संबोंधित किया जाता है इससे निश्चित ही यह प्रतीत होता है कि नारियो के लिये प्रदेशवासियों के अंतर्मन में सम्मान समाहित है,मुख्यमंत्री जी ने बताया कि छतीसगढ़ की कल्पना ही छतीसगढ़ महतारी के रूप में करते है नारियों के सम्मान की भावना हमें हमारे पुरखों से मिली है हम दुर्गा, दंतेश्वरी चंद्रहासिनी बम्लेश्वरी महामाया, शीतला आदि देवियों की पूजा करते हैं उनके अधिकारों की रक्षा करना जैसे उनके शिक्षा सेहत स्वावलंबन के लिए प्रयास करना। हमारी सरकार ने इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किये,

महिलाओं ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की तारीफ करते हुए महिला ने कहा कि कोरोना का काल में भी आंगनबाड़ी दीदियों के द्वारा मुझे सुखा राशन प्राप्त हुआ और मेरा खून की कमी दूर हुई और मैं स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।

मुख्यमंत्री  ने बताया कि और एनीमिया जो कि बहुत ही गंभीर बीमारी है इसे दूर करने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान चलाया जिसका बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला,1 लाख बच्चे जिसमे बेटियां अधिक है कुपोषण से ठीक हुई, तो वही तो ही 20000 महिलाएं एनीमिया से भी ठीक हुई प्रदेश में महिला महाविद्यालय, छात्रावास बनवाने के साथ स्वच्छता दीदी औरआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय भी बढ़ाया गया,वहीं महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर अस्पताल जाने के लिए स्वास्थ्य सुविधा अंतर्गत दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक एक्सप्रेस ,102 ,स्लम स्वास्थ्य योजना, महतारी एक्सप्रेस ,हमर अस्पताल योजना, संजीवनी एक्सप्रेस मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान से महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए कार्य किया।

वही शिक्षा के लिये मुख्यमंत्री  ने बताया कि हमने आंगनबाड़ी से ही शिक्षा की बुनियाद रखी है आमतौर पर आंगनबाड़ी को पोषण आहार का केंद्र माना जाता है किंतु सरकार ने इसे नर्सरी और प्ले स्कुल का रुप दे दिया है।

स्थाई शिक्षिका भर्ती नियुक्ति को 2 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षाकर्मियों का नियमितीकरण करने का वादा निभाया मिशन क्लीन सिटी में महिलाओं को जोड़ा गया पुलिस कर्मियों की भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है विभिन्न विभागों में भी भर्ती की प्रक्रिया चालू है महिलाओं का अधिकार सुरक्षित होगा भर्ती पदोन्नति जांच की कमेटी में एक महिला अवश्य होगी साथ ही महिलाओं के अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए 30% आरक्षण की सुविधा सुनिश्चित की गई है

महिलाओं के स्वरोजगार संबंधित चर्चा पर मुख्यमंत्री  ने बताया छत्तीसगढ़ राज्य आजीविका मिशन अभियान के अंतर्गत प्रदेश में 2 लाख 2000 गरीब परिवारों की 185 000 महिलाएं स्व सहायता समूह से जुड़ गई है और उनके द्वारा किया गया कार्य तारीफ के काबिल है आप लोगों ने मातृशक्ति शब्द को सार्थक कर दिया है 3500 महिलाएं विशेष सखी के रुप में चलता फिरता बैंक बन गई है आप लोगों की लगन और मेहनत देखकर नए बजट में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क और स्मार्ट जैसी नई अवधारणा को भी शामिल किया गया है शहर में पौनी पसार योजना और गांव में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क से सफल संचालन के पीछे नारी शक्ति का ही हाथ होगा ताकि छोटी छोटी पूंजी और थोड़ी-थोड़ी उद्यमिता को मिलाकर नई क्रांति का जन्म होगा।

सुराजी गांव योजना multi-utility सेंटर स्वावलंबन योजना सक्षम योजना दिशा दर्शन योजना को मुख्यमंत्री  ने परिस्थिति और अवसर के अनुसार आज भी का का साधन चुनने का अच्छा अवसर बताया।

गोधन न्याय योजना में भी कुल विक्रेताओं में 45% की भागीदारी महिलाओं की है जिसके लिए हमारी माता एवं बहन प्रशंसा के भागीदार हैं। सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 15000 से कन्या दान राशि को बढ़ाकर 25000 किया गया साथ ही दिव्यांग जनों के लिए 50000 से 100000 तक राशि बढ़ाई गई जिसे नारी निकेतन की महिलाओं ने सरकार को दिल से धन्यवाद दिया है मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 32100 बेटी का विवाह हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ का नाम गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ।

मुख्यमंत्री  ने कहा कि * काली महिलाओं के द्वारा अपने घर परिवार के साथ अपने कार्यस्थल पर पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्माण किया गया जो प्रशंसनीय है साथ ही मुख्यमंत्री ने अपील किया कि कोरोना की वैक्सीन लगाने में सभी सहयोग करें।

आज निगम सभागार में जानकी काटजु की अध्यक्षता में एमआईसी सदस्य सलीम नियारिया,कमल पटेल,रत्थु जायसवाल,एल्डरमेन विज्जु ठाकुर,वसीम खांन,जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,अमृत काट्जू समेत नगर निगम के बड़े बाबू रामनारायण पटेल,खूबचंद चौधरी,घनश्याम ठाकुर समेत अधिकारी एवम कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

लोकवाणी कार्यक्रम सुनने के पश्चात महापौर जानकी काटजू ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के लोकवाणी में आज नारी शक्ति का विषय था जिस पर उनका उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को उनके सम्मान और अधिकारों को सुनिश्चित कर शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार और जनहित कार्यो को बढ़ावा देना है। हमारे नगर निगम  महिलाएं भी आज जिस तरह से अपने परिवार के देखभाल के साथ अपने सफाई सम्बंधित कार्यो को पूरी जिम्मेदारी से निभा रहे है मैं उन सभी को भी नारी शक्ति का मिसाल समझती हूं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!