जिला पंचायत अध्यक्ष पटेल एवं कलेक्टर सिंह ने जल जीवन मिशन प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
जिला पंचायत अध्यक्ष पटेल एवं कलेक्टर सिंह ने जल जीवन मिशन प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
अध्यक्ष जिला पंचायत निराकार पटेल तथा कलेक्टर भीम सिंह ने आज कलेक्टोरेट कैम्पस से जल जीवन मिशन प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किये। यह प्रचार रथ पूरे माहभर जिले का भ्रमण करते हुये गांव-गांव में लोगों को योजना के साथ जल संरक्षण का संंदेश देगा।
इस मौके पर एडीएम राजेन्द्र कटारा, सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, नगर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के ईई संजय सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के सभी 1407 गांवों में हर घर को नल से जल दिये जाने की योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। जल जीवन मिशन अंतर्गत 66 रेट्रोफिटिंग, 68 सिंगल विलेज योजना एवं 279 सोलर आधारित नल-जल योजनाओं के जरिये लगभग 30 हजार 438 घरों में नल कलेक्शन प्रदान किये जायेंगे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा इसके लिये चरणबद्ध तरीके से कार्य प्रारंभ कर दिया है। पहले चरण के 85 करोड़ 45 लाख रुपये के कार्यों के लिये टेंडर जारी कर दिये गये है…