ख़बरें जरा हटकरजिला परिक्रमा

अमानत में खयानत के आरोपी रिमांड पर…

सरपंच ने उचित मूल्य की दूकान से चावल, शक्कर चोरी होने की लिखाई रिपोर्ट, जांच में रिपोर्ट पाई गई झूठी…

गांव में चावल, शक्कर को बेचकर फरार था सरपंच पूंजीपथरा पुलिस गिरफ्तार कर भेजी रिमांड पर…

आज दिनांक 09.03.2021 को पूंजीपथरा पुलिस द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दूकान से चावल, शक्कर चोरी जाने की झूठी रिपोर्ट लिखवाकर चावल, शक्कर की अफरा-तफरी कर फरार हुये सरपंच को अमानत में खयानत के आरोप में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । चावल की खरीदी करने वाले को भी आरोपी प्रकरण में आरोपी बनाया गया है जो फरार है ।

जानकारी के अनुसार दिनांक 07.08.20219 को थाना पूंजीपथरा में ग्राम सामारूमा का तत्कालीन सरपंच लक्ष्मी प्रसाद सिदार पिता मेहत्तर लाल सिदार उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सामारूमा रिपोर्ट लिखवाया कि दिनांक 06-07/08/2019 की दरम्यानी रात अज्ञात चोर ग्राम सामारूमा के शासकीय उचित मूल्य की दुकान से लगभग 62 क्विंटल चावल और 10 किलो शक्कर चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध *अप.क्र. 139/2019 धारा 457,380 भादवि* दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

अपराध की विवेचना में रिपोर्टकर्ता/सरपंच के द्वारा चावल, शक्कर की अफरा-तफरी करने के सबूत मिले, इसकी भनक लगते ही सरपंच गांव से फरार हो गया । विवेचनाधिकारी द्वारा चोरी की सम्पत्ति (चावल) की खरीदी करने वाले पंचराम के यहां से 62 क्विंटल चावल की जप्ती किया गया एवं साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में धारा 457,380 IPC हटाकर धारा 409,411 भादवि एवं 3,7 ई.सी. एक्ट जोड़ी जाकर विवेचना की जा रही थी कि आरोपी पंचराम भी फरार हो गया । आज दिनांक 09.03.2021 को आरोपी पूर्व सरपंच लक्ष्मी सिदार के गांव आने की सूचना टी.आई. कृष्णकांत को मिली जिस पर थाने से उप निरीक्षक एम.डी. जायसवाल के हमराह स्टाफ ग्राम सामारूमा भेजा गया, जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । एक आरोपी पंचराम फरार है, जिसकी पतासाजी के लिये मुखबिर लगाये गये हैं …

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!