छत्तीसगढ़

युवा प्रतिभाओं को निखारने और उनके प्रोत्साहन के लिए युवा महोत्सव बेहतर मंच : भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री ने ली युवा महोत्सव आयोजन के संबंध में उच्चाधिकारियों की बैठक
रायपुर -मुख्यमंत्री बघेल ने रविवार की शाम अपने निवास कार्यालय में 12 से 14 जनवरी तक राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के सफल आयोजन के संबंध में उच्च स्तरीय विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। महोत्सव का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में होगा। महोत्सव में 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग तथा 40 वर्ष से ऊपर के प्रतिभागी शामिल होंगे। प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक प्रतियोगिताएं होगी। बैठक में कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री बघेल ने बैठक में कहा कि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परंपरा को साकार करने के लिए 12 जनवरी से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में 39 विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं, खेल विधाओं, लोक कलाओं और लोक साहित्य संगोष्ठी आदि को शामिल किया गया है। इससे राज्य में युवा प्रतिभाओं को निखारने और उनके प्रोत्साहन के लिए महत्वपूर्ण तथा भरपूर अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री बघेल ने युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए हर आवश्यक व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव वर्ष 2021-22 में शामिल विधाओं में बस्तरिहा लोक नृत्य, राउत नाचा, सुआ नृत्य, पंथी नृत्य, करमा नाच, सरहुल नृत्य, डंडा नाच, पारंपरिक वेशभूषा, गेड़ी दौड़, भौंरा, फुगड़ी, लोक कला (प्रदर्शनी), लोक साहित्य (संगोष्ठी), कबड्डी, खो-खो, लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक, फूड फेस्टिवल, वाद-विवाद, क्विज, चित्रकला, निबंध, तात्कालिक भाषण, हारमोनियम वादन, मृदंगम वादन, बांसुरी वादन, वीणा वादन, सितार वादन, गिटार वादन, तबला वादन, कर्नाटक संगीत, हिन्दुस्तानी शास्त्री संगीत, रॉकबैड, मणिपुरी नृत्य, भरतनाट्यम नृत्य, कुचीपुडी नृत्य, कत्थक नृत्य और ओडिसी नृत्य शामिल हैं। युवा महोत्सव में कार्यक्रम का आयोजन राजधानी रायपुर स्थित खेल संचालनालय परिसर, खेल संचालनालय स्थित हॉल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम, शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय ऑडिटोरियम, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह तथा पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय खेल परिसर में होगा।
युवा महोत्सव के तहत राज्य के सभी जिलों में विकासखण्ड स्तरीय आयोजन 5 दिसम्बर तक सम्पन्न किए जा चुके हैं। इसी तरह सभी जिलों में जिला स्तरीय आयोजन 15 दिसम्बर तक सम्पन्न करा लिए जाएंगे। संभाग स्तरीय युवा महोत्सव संभाग मुख्यालयों में 20 से 25 दिसम्बर तक आयोजित होंगे। इसके अलावा लोक कला प्रदर्शनी का आयोजन ग्रामोद्योग विभाग के माध्यम से तथा लोक साहित्य संगोष्ठी का आयोजन संस्कृति विभाग के माध्यम से किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, संस्कृति विभाग के सचिव अन्बलगन पी., खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव एन. एन. एक्का, संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संचालक श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!