हर जोर जुलुम के टक्कर में, संघर्ष हमारा नारा है…
उद्योगपतियों को ओपी चौधरी की खुली चेतावनी,कहा – जिस जमीन से बड़े आदमी बने हैं ,वहां प्रदूषण का दंश झेल रहे लोकल लोगों के साथ अन्याय कभी बर्दास्त नहीं किया जाएगा
दिनांक 25/02/21 की रायगढ़ में ट्रेलर एसोसिएशन के धरना स्थल में पूर्व कलेक्टर एवं प्रदेश भाजपा मंत्री ओपी चौधरी जी पहुंचे थे । इस पर उन्होंने सभी उद्योगपति ,पॉवर प्लांट, स्टील प्लांट व अन्य सभी को सुधर जाने की सलाह दी है । खुले तौर पर ओपी ने कहा कि अगर सभी प्लांटों को आज से 25 साल पहले का टर्नओवर और आज का टर्नओवर सार्वजनिक करने कहा जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा कि इस रायगढ़ की जमीन से कितने बड़े बने हैं ये सभी । लेकिन उसकी वजह से जो लोकल लोग इस प्रदूषण का दंश जो झेल रहे हैं ,उनकी और उनके स्वास्थ्य की चिंता कौन करेगा ।आज लोकल लोगों के लिए कुछ भी नहीं कर रहे ये उद्योग। अगर रायगढ़ में सभी अपने घरों में PPM का लेवल मापेंगे तो कहीं 100 तो कहीं 150 तो कहीं 200 से ऊपर मिलेगा जी की किसी भी दृष्टि से लोकल लोगों के स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है । अभी इसका सीधा असर नहीं दिखता है लेकिन धीरे धीरे ये हमारे फेफड़े एवं लंग्स पर असर करते हुए बड़े बीमारी की ओर धकेल देगा । लोकल कोई भी अगर आज कुछ छोटा मोटा काम करना चाहे या फिर लोकल को रोजगार देने का विषय हो , हर जगह इन उद्योगपतियों के द्वारा लोकल से सौतेला व्यव्हार किया जाता है ।जंगी अंदाज में अपनी बात रखते हुए और सभी उद्योगपतियों को चेतावनी देते हुए ओपी ने कहा कि ये सीधे साधे लोग हैं अपने पर इन्हें आने मजबुर न करें । इनके हक के लिए अगर पूरे विपक्ष को लड़ना पड़ेगा तो लड़ाई लड़ने को तैयार हैं , लेकिन इस प्रकार का लोकल लोगो के साथ शोषण बर्दाश्त नहीं होगा । साथ ही शासन और प्रशासन को भी कहा कि बेवजह पॉलिटिकली मोटिवेटेड होकर लोगों के साथ गलत न करें । मै हमेशा लोगों की आवाज बनकर मिलूंगा आपको…
हर जोर जुलुम के टक्कर में, संघर्ष हमारा नारा है…
स्रोत:-
https://www.facebook.com/groups/634766813363082/permalink/1767412963431789/