टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लगा ज्वेलरी शॉप लूटने का आरोप, पास थे झंडे और पोस्टर

टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक ज्वेलरी शॉप में लूट करने के आरोप लगे हैं. बहादुरगढ़ पुलिस के मुताबिक, सोमवार शाम 7 बजे बाइक पर सवार 3 युवक बहादुरगढ़ की ज्वेलरी शॉप में लूट करने पहुंचे, तभी शॉप में काम करने वाले एक शख्स ने शोर मचा दिया. बाजार के सभी लोग उस ज्वेलरी शॉप पर इकट्ठे हो गए, जिसके बाद 2 बदमाशों को तो पकड़ लिया गया लेकिन एक बदमाश फरार हो गया.
पुलिस के मुताबिक, बदमाश पिस्टल लेकर ज्वेलरी शॉप में लूट करने पहुंचे थे. स्थानीय व्यापारियों ने दोनों बदमाशों की रस्सियों से बांध कर पिटाई की, बाद में दोनों बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. ज्वेलरी शॉप के मालिक के मुताबिक, बदमाश जिस बाइक पर आए थे, उस बाइक पर किसान आंदोलन का झंडा लगा हुआ था, वहीं बदमाशों के कपड़ों पर ‘आई लव किसान’ भी लिखा हुआ था.
टिकरी बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन में शामिल थे दोनों बदमाश
पुलिस के मुताबिक, दोनों बदमाशों की पहचान रणबीर सिंह और रेशम सिंह के रूप में हुई है, जो पंजाब के मोंगा और फरीदकोट के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि वे दोनों पिछले कुछ दिनों से टिकरी बॉर्डर पर हो रहे किसानों के प्रदर्शन में शामिल थे और उन्हीं के साथ रह रहे थे. पुलिस ने भी माना कि बदमाशों की बाइक पर किसान आंदोलन का झंडा लगा हुआ था. वहीं, पुलिस जांच में ये सामने आया है कि पंजाब में पहले से ही दोनों बदमाशों के खिलाफ लूट के मामले दर्ज हैं. तीसरे फरार बदमाश की तलाश की जा रही है.
व्यापारियों ने प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ किया प्रदर्शन
इस घटना के सामने आने के बाद से बहादुरगढ़ के व्यापारियों ने प्रदर्शन किया. व्यापारियों का कहना है कि किसान रोज यहां प्रदर्शन के नाम पर हुड़दंग मचा रहे हैं. वे तेज ट्रैक्टर चलाते हैं, डीजे बजाते हैं, जिस वजह से आज कुछ समय के लिए व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद करके प्रदर्शन किया. वहीं, इलाके के SDM हितेन्दर शर्मा में किसान नेताओं को चेतावनी देने की बात कही है ताकि किसान नेता ये सुनिश्चित करें कि प्रदर्शनकारियों के बीच हुड़दंग मचाने वालों को जगह न मिल सके.




