मौसम विभाग की चेतावनी, बर्फीली हवाओं के बीच देश के इन इलाके में होगी मूसलाधार बारिश

नई दिल्लीः पहाड़ों में भारी बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों का तापमान लगातार नीचे लुढ़कता जा रहा है, जिससे उत्तरी भारत में शीतलहर और कड़ाके ठंड लोगों की आफत बनी है। दूसरी ओर पूर्वी भारत के कई इलाकों में बादल भी डेरा डाले हुए है, जिससे बारिश की संभावना बनी हुई है।
चक्रवाती हवाओं के बीच उत्तर भारत के मैदानी इलाकों और मध्य प्रदेश में हल्की बारिश देखने को मिली है। वही सिस्टम इस समय उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश, इससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ और उत्तर पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर है। ऐसे में उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 6 से 7 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। 6 और 7 फरवरी को असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
– जानिए उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में पिछले 24 घंटे में कहीं हल्की तो कहीं बहुत हल्की बारिश हुई। कई स्थानों पर गरज चमक के साथ भी बौछारें पड़ीं. मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में न्यून्तम तापमान मुजफ्फरनगर में छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग के मुताबिक देश में सात फरवरी को मौसम आम तौर पर शुष्क रहेगा। सात फरवरी को प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर कहीं घना तो कहीं हल्का कोहरा छाया रहेगा।
– जानिए उत्तर भारत में मौसम की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभी का खतरा भी अब लगभग टल गया है, लेकिन फिर भी जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही बर्फबारी होने का भी पूर्वानुमान जताया गया है।




