
सरिया पुलिस की कार्यवाही में मोबाइल पर सट्टा नम्बर लेता आरोपी गिरफ्तार, नकदी व मोबाइल जप्त…
खरसिया । दिनांक 19.02.21 को थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक एस.आर. साहू के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक शत्रुघन सिदार, आरक्षक शिव कुमार वर्मा, विशोप सिंह, किशोर राठौर, योगेश साहू, अशोक कुमार कंवर, उद्धव मांझी, राम भजन राठिया द्वारा मुखबिर सूचना पर देर शाम ग्राम सोंडका पताड़ी नाला के पास पत्ती तास से जुआ खेलते जुआडियान को घेराबंदी कर मौके पर 1. भोगसिंह नागवंशी स्व. सुद्धु राम नागवंशी उम्र 52 साल 2. सनत कुमार सारथी दशाराम सारथी उम्र 51 साल 3. डमरूधर राठिया लोधुराम राठिया उम्र 50 साल ग्राम सोंड़का खरसिया 4. महेश राम यादव घसियाराम यादव उम्र 47 साल ग्राम कछार थाना भूपदेवपुर पकड़े गये । आरोपियों के पास एवं फड से ₹12,130 जप्त किया गया है । जुआरियों पर धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
दिनांक 19.02.2021 को सरिया थाना प्रभारी निरीक्षक डी.के. मार्कण्डेय को मुखबिर से सूचना मिला कि अटल चौक सरिया पर सुनील बेहरा गन्ना रस बेचने के साथ मोबाल में सट्टा पट्टी लिख कर खेला रहा है । सूचना पर टी.आई. मार्कण्डेय स्टाफ भेजकर तस्दीक कराये । मौके पर स्टाफ द्वारा आरोपी सुनील बेहरा पिता परखीत बेहरा वार्ड0 नं0 13 सरिया को मोबाइल पर सट्टा नम्बर लेते पकड़े । आरोपी के पास से मोबाईल Infinix एवं नकदी रकम ₹2,655 जप्त किया गया है । आरोपी पी धारा 4(क) जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है ।



