राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021यातायात पुलिस द्वारा म्युंसिपल स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल हुये 160 स्कूली छात्र-छात्राएं
कल समापन कार्यक्रम में होगा प्रतियोगिता में शामिल बच्चों में पुरस्कार वितरण व जागरूकता कार्यक्रम के सहयोगी संस्थाओं सम्मान
रायगढ़ । जिले में 17 जनवरी 2021 को प्रारंभ किए गए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह* के अंतिम दिन आज दिनांक 18.02.2021 को *रायगढ़ मुंसिपल स्कूल* में यातायात पुलिस द्वारा बच्चों के लिये कोविड नियमों का पालन करते हुए यातायात जागरूकता संदेश देने वाले पेंटिग, स्लोगल, शॉर्ट स्टोरी व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया । प्रतियोगिता में स्थानीय *12 स्कूलों के करीब 160 बच्चें* शामिल होकर अपनी बेहरतीन कलाकृति का प्रदर्शन किये । प्रतियोगिता में शामिल हुए बच्चों को कल समापन कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण किया जावेगा ।
डीएसपी ट्रैफिक पुष्पेंद्र बघेल बताये कि आज म्युंसिपल स्कूल रायगढ़ में आयोजित प्रतियोगिता के लिए दिव्य शक्ति रायगढ़ की श्रीमती कविता बेरीवाल एवं उनकी सहयोगी तथा फास्टेक कंप्यूटर वेलफेयर सोसाइटी का सहयोग मिला, 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का *समापन कार्यक्रम कल दिनांक 19.02.2021 के सायं 15:00 बजे यातायात थाना के पीछे पुलिस लाइन के सामुदायिक भवन* में रखा गया है । समापन कार्यक्रम में प्रतियोगिता में शामिल स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करने पुरस्कार वितरण तथा इस सड़क सुरक्षा माह में सहयोग करने वाली सहयोगी संस्थाओं का सम्मान व आभार व्यक्त रायगढ़ पुलिस द्वारा किया जावेगा । समापन कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक, सहयोगी संस्थाओं के सदस्यगण, छात्र-छात्राएं, मीडिया बंधु आमंत्रित रहेंगे ।