देश /विदेश

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- देश के कोरोना योद्धाओं पर गर्व, पढ़ें पूरा भाषण

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने रविवार को बेंगलुरु के राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के 23वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया और छात्रों को डिग्री प्रदान की। दीक्षांत समारोह में कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (Chief Minister BS Yeddyurappa) भी मौजूद रहे।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने डॉक्टरों और चिकित्सा सहायकों पर गर्व है जिन्होंने अपना जीवन जोखिम में डालकर कोरोना की चुनौती का सामना किया। यह जानकर खुशी हुई कि राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने डॉक्टरों, नर्सों और प्रशासकों सहित 2 लाख स्वास्थ्य पेशेवरों को प्रशिक्षित किया है।

मुझे बताया गया है कि 111 स्वर्ण पदक विजेताओं में से 87 हमारी बेटियां हैं जो लगभग 80 प्रतिशत हैं और यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। मुझे खुशी है कि महिलाएं हमारे देश को भविष्य में सभी क्षेत्रों में विशेषकर चिकित्सा विज्ञान में अग्रणी कर रही हैं।

राष्ट्रपति ने आगे कहा कि कोरोना महामारी ने दुनिया को सिखाया है कि अगर दूसरे जोखिम में रहेंगे तो हम भी सुरक्षित नहीं रह सकते। यह सार्वभौमिक भाईचारे का सबक है। आत्मनिर्भर भारत के आह्वान के तहत हमारे देश ने न सिर्फ वैक्सीन बनाई बल्कि दूसरे देशों को भी वैक्सीन उपलब्ध करा रहा है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!