जिला परिक्रमा
जिला पुनर्वास समिति की बैठक 16 मार्च को
दंतेवाड़ा : जिला पुनर्वास समिति की बैठक 16 मार्च को
दंतेवाड़ा 13 मार्च 2020
नक्सली पीडि़त व्यक्तियों व परिवारों तथा आत्मसमर्पित नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से पर्याप्त सुरक्षा एवं पुनर्वास से संबंधित कार्ययोजना को कार्यान्वित करने एवं समीक्षा करने हेतु जिला पुनर्वास समिति की बैठक 16 मार्च को समय दोपहर 12 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय दंतेवाड़ा के डंकिनी सभाकक्ष में आयोजित की गई है।


