
नगरीय निकाय निर्वाचन 2019
जिले में कुल 196606 मतदाता करेंगे मतदान
171 वार्ड में 297 मतदान केन्द्र बनाये गये
नगरीय निकाय के लिए नगर पालिक निगम रायगढ़, नगर पालिका परिषद खरसिया, नगर पंचायत बरमकेला, पुसौर, सरिया, किरोड़ीमलनगर, घरघोड़ा, लैलूंगा एवं धरमजयगढ़ के लिए 297 मतदान केन्द्र बनाए गए है। नगरीय निकाय निर्वाचन में कुल 196606 मतदाता मतदान करेंगे। कलेक्टर यशवंत कुमार ,रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है।
खरसिया नगर पालिका परिषद के कई मतदान केन्द्रों का सुरक्षा का जायजा पीताम्बर पटेल एसडीओपी खरसिया सुमत राम साहु थाना प्रभारी नन्द किशोर गौतम चौकी प्रभारी के साथ लिए दिए आवश्यक निर्देश ।

नगर पालिक निगम रायगढ़ में कुल 134433 में पुरूष मतदाताओं की संख्या 68417, महिला मतदाताओं की संख्या 66007, तृतीय लिंग 9 है।

इसी तरह नगर पालिका खरसिया मेें कुल मतदाताओं की संख्या 15445 में पुरूष मतदाताओं की संख्या 7682, महिला मतदाताओं की संख्या 7763, नगर पंचायत बरमकेला में कुल मतदाताओं की संख्या 4643 में पुरूष मतदाताओं की संख्या 2267, महिला मतदाताओं की संख्या 2376, नगर पंचायत सरिया में कुल मतदाताओं की संख्या 5624 में पुरूष मतदाताओं की संख्या 2738, महिला मतदाताओं की संख्या 2885, तृतीय लिंग की संख्या 01 है। वहीं नगर पंचायत पुसौर में कुल मतदाताओं की संख्या 4057 में पुरूष मतदाताओं की संख्या 1993, महिला मतदाताओं की संख्या 2064, नगर पंचायत किरोड़ीमलनगर में कुल मतदाताओं की संख्या 8734 में पुरूष मतदाताओं की संख्या 4924, महिला मतदाताओं की संख्या 3808, तृतीय लिंग की संख्या 2, नगर पंचायत घरघोड़ा में कुल मतदाताओं की संख्या 6948 में पुरूष मतदाताओं की संख्या में 3413, महिला मतदाताओं की संख्या 3535, नगर पंचायत धरमजयगढ़ में कुल मतदाताओं की संख्या 10788 में पुरूष मतदाताओं की संख्या 5289, महिला मतदाताओं की संख्या 5499, नगर पंचायत लैलूंगा में कुल मतदाताओं की संख्या 5934 में पुरूष मतदाताओं की संख्या में 2901, महिला मतदाताओं की संख्या 3033 है।




