खरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़

करपीपाली में हुआ अनोखा कार्यक्रम

खरसिया। गत 7 जून को ग्राम करपीपाली में ग्राम स्वास्थ्य समिति की ओर से सदस्यों का मनोबल बढ़ाने के कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जनपद सदस्य सरिता खेम वैष्णव, सरपंच दिलीप कुमार राठिया, उपसरपंच भीमसेन घृतलहरे, ग्राम पटेल बेन सिंह बंजारा उपस्थित रहें।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को उत्साहित करना उनके मनोबल को बढ़ाना उनके जिज्ञासा को एक और प्रदान करना ग्राम समिति को सक्रियता प्रदान करना और उपलब्धियों को भी बताया गया कि गरीब महिलाओं को सहयोग करना गरीब परिवार के बच्चों को यहां पर ऐड किया गया और बुजुर्गों को मच्छर से बचने के लिए मच्छरदानी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं को खेल प्रतियोगिता कबड्डी बच्चों का डांस भी थे। कार्यक्रम में पहला दूसरा तीसरा इनाम भी रखा गया था। इस कार्यक्रम में ग्राम करपीपाली के सभी ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भरपूर आनंद उठाया।
विशेष योगदान सचिव पदम पटेल ग्राम पंचायत करपीपाली में वहां का योगदान बहुत ही सराहनीय रहा क्योंकि बिना पंचायत के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल नहीं हो पाता। पंचायत समवन्यक उमा भारती राठौर, ब्लॉक समन्वयक कु. प्रेमलता महंत, मितानिन प्रशिक्षिका रिन्द्रे बंजारे, मितानीन हेमलता यादव, गीतांजलि बंजारा, हेमंतीन राठिया, लक्ष्मीन राठिया उपस्थित रहें।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!