खरसिया-पुलिस लगाया चौपाल
खरसिया क्षेत्र के ग्राम डूमरपाली, बरगढ़ में जागरूकता कार्यक्रम….
खरसिया थाना प्रभारी सुम्मत राम साहु द्वारा यातायात नियमों तथा साइबर अपराधों की दी गई जानकारी…
एसपी रायगढ़ संतोष सिंह द्वारा जिले में चलाये जा रहे 32 वां राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह दौरान सभी एसडीओपी को अपने-अपने पर्यवेक्षण क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजन करने निर्देशित किया गया ।
निर्देशों के अनुरूप एसडीओपी खरसिया पीताम्बर पटेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक एस.आर. साहू द्वारा आज थानाक्षेत्र के ग्राम डूमरपाली एवं बरगढ़ में “पुलिस चौपाल” आयोजित किया गया ।
थाना प्रभारी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने यातायात नियमों की संक्षिप्त जानकारी दिया गया । कार्यक्रम दौरान वे बताये कि सड़क दुर्घटना से बचने हमें जो काफी महत्वपूर्ण नियम है जैसे-ओव्हर स्पीड से बचने, दुपहिया में हेलमेट, कार चलाते वक्त सीट बेल्ट, सड़क के बांयी ओर चलना व्यवहार में लाना, शराब सेवन कर वाहन न चलाने, नाबालिगों को वाहन चलाने नहीं देना, तीन सवारी दुपहिया पर बिठाकर वाहन न चलाने तथा हाइवे पर यातायात संकेतों का पालन करें तो काफी हद तक अवांछित दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है ।
दोनों कार्यक्रमों में थाना प्रभारी साहू द्वारा वर्तमान में साइबर से हो रही ठगी को लेकर लोगों को बताये कि इस अपराध से बचने का एक मात्र उपाय आपकी जागरूकता है ।
जागरूक रहिये किसी भी अंजान व्यक्ति को फोन पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी न देवें । ATM बंद करने की बात को लेकर या ईनामी कूपन, लॉटरी की बात कहकर कोई OTP मांगता है तो कदापि न देवें । सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाटसअप में अंजान लोगों से मित्रता न करें न ही अपनी निजी तस्वीरें भेंजे । जब कभी डिजीटल पेमेंट करते हैं तो उसका रिकार्ड फोन पर रखें, रूपये ट्रांजेक्श्न को लेकर ठगी हो तो तत्काल संबंधित बैंक जाकर सूचित करें व ठगी या ब्लैकमेलिंग की शिकायत जितनी जल्दी थाने में देंगे, पुलिस कार्यवाही करेगी । उपस्थित लोगों को सामाज की उन्नति के लिये व्यसन मुक्त समाज रखने की हिदायत दिया गया है
…