रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक चमन सिन्हा द्वारा न्यायालय द्वारा जारी वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है । आज दिनांक 01/12/2021 को वारंट तामिली के लिये बनाये गये पुलिस टीम के छापेमारी में अलग-अलग मामलों के 08 वारंटियों को पकड़ा गया है । माननीय न्यायालय द्वारा सभी पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, जिनमें आरोपियों के साथ ही साक्षी है, जो माननीय न्यायालय पेशी पर उपस्थित नहीं हो रहे थे ।
वारंटियों में 1-परमानंद उरांव पिता दशाराम उरांव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम धनागर थाना कोतरारोड़ 2- लाल कुमार उर्फ छोटे पिता शरद कुमार उरांव उम्र 24 वर्ष निवासी धनागर थाना कोतरारोड़ 3-अजय सिदार पिता धनसिंह सिदार उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 40 गोरखा थाना कोतरारोड़ 4- दिनेश सिदार पिता दुखीराम सिदार उम्र 25 साल निवासी कुसमरा थाना कोतरारोड़ 5- रंजीत कुमार उरांव पिता गणेश राम उरांव 22 वर्ष निवासी उच्चभिट्ठी थाना कोतरारोड़ 6- राजेंद्र राम पिता बिगुराम उम्र 28 वर्ष निवासी लभरा थाना हरिहरगंज जिला पलामू झारखंड हाल मुकाम अनूप रोड कैरियर पतरापाली थाना कोतरारोड़ 7- दिलेश्वर राणा पिता जीवन राणा उम्र 32 वर्ष निवासी कुसमरा थाना कोतरारोड़ 8- विजय कुमार सिदार पिता धन सिंह सिदार उम्र 21 वर्ष निवासी गोरखा थाना कोतरारोड़ को जारी गिरफ्तारी वारंट के पालन में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक चमन सिन्हा के मार्गदर्शन पर वारंटियों की धरपकड़ा में थाना कोतरारोड़ के प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार, आरक्षक राजेश खांडे एवं विकास प्रधान की अहम भूमिका रही है ।