
कलेक्टर भीम सिंह ने राजस्व वसूली को लेकर जिले के सभी तहसीलदारों की ली वीडियो कॉन्फ्रेंस से बैठक
रायगढ़ । कलेक्टर भीम सिंह ने शनिवार को परिवर्तित भूमिभाटक की राजस्व वसूली को लेकर जिले के सभी तहसीलदारों की वीडियो कॉन्फ्रेंस से बैठक ली। इस दौरान जनवरी के अंत तक 50 प्रतिशत और अप्रैल तक शत प्रतिशत राजस्व वसूली करने के निर्देश कलेक्टर भीम सिंह ने सभी तहसीलदारों को दिए।

इस दौरान कलेक्टर भीम सिंह ने जिले के सभी तहसीलदारों के पूर्व वर्ष व चालू वित्तीय वर्ष के परिवर्तित भूमि भाटक की मांग पत्र के अनुसार राजस्व वसूली की बैठक ली। इस दौरान पूर्व वर्ष की मांग की वसूली एवं जारी वित्तीय वर्ष की वसूली के आंकड़ों के विरुद्ध कम राजस्व वसूली करने वाले तहसीलदार पर नाराजगी जताते लगाते हुए कलेक्टर भीम सिंह ने जनवरी तक मांग के अनुरूप 50 प्रतिशत और अप्रैल तक मांग के अनुरूप शत-प्रतिशत वसूली करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान पंजी संधारण अपडेट करने पर भी चर्चा की गई, जिस पर कलेक्टर सिंह ने पूर्व में नियमानुसार शासन द्वारा तय फॉर्मेट पर राजस्व से संबंधित समस्त पंजी को संधारित करने के निर्देश दिए थे।
बैठक पंजी संधारण अपडेट नहीं करने वाले लिपिक को नोटिस देने केनिर्देश तहसीलदार को दिए। इस दौरान कलेक्टर सिंह ने कहा कि परिवर्तित भूमि भाटक एवं राजस्व वसूली से संबंधित समस्त पंजी का तय फॉर्मेट पर संधारण अनिवार्य है। इस पर कार्य करने नहीं वाले सभी संबंधित कर्मचारी और अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। ऐसे कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के लिए संबंधित तहसीलदार को निर्देशित किया गया। राजस्व वसूली को प्राथमिकता से ध्यान देते तय लक्ष्य के अनुरूप कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर भीम सिंह ने सभी तहसीलदारों को दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर सुमित अग्रवाल व सभी तहसीलदार उपस्थित थे।




