लैलूंगा । दिनांक 21.01.2021 को थाना लैलूंगा में थाना क्षेत्र की एक बालिका के दिनांक 18.01.2021 के सुबह से घर में बिना बताये कहीं चाले जाने की रिपोर्ट उसके परिजनों द्वारा दर्ज कराया गया है । बालिका के परिजन बताये कि दिनांक 18/01/2021 को सुबह करीब 11.00 बजे बालिका प्रायोगिक परीक्षा देने स्कूल जाने के नाम से घर से निकली थी, करीब 03.00 बजे बालिका कॉल कर बताई कि आज प्रायोगिक परीक्षा नहीं है, स्कूल की सहेलियों के साथ पिकनिक जा रही हूं, शाम तक घर वापस आ जाऊंगी पर बालिका घर नहीं पहुंची । तब बालिका के परिजन पता लगाये तो बालिका फरसाकनी घोलघोलीडिपा लैलूंगा में रहने वाले युवक के साथ उसके रिस्तेदार के घर गई थी । उन्हें शंका है कि संदेही परमानंद यादव, फरसाकनी घोलघोलीडिपा बालिका को बहला फुसलाकर कहीं ले गया है । परिजनों के रिपोर्ट पर संदेही के विरूद्ध अप.क्र. 15/2021 धारा 363, 366 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।