छत्तीसगढ़रायगढ़

बुधवार को सीएमएचओ और स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों समेत 341 लोगों ने लगवाया कोरोना टीका

कोरोना टीकाकरण के तीसरे सत्र तक 920 लाभार्थियों में नहीं दिखा कोई विपरीत प्रभाव

टीकाकरण न कराने पर होगा दो दिन का इंतजार, फिर दोबारा नहीं मिलेगा मौका

रायगढ़ । बुधवार को कोरोना टीकाकरण के तीसरे सत्र के दौरान जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों व डाक्टरों ने टीका लगवाया|

टीकाकरण का आयोजन जिले के मेडिकल कॉलेज, एमसीएच लैलूंगा, लोईंग सीएचसी और खरसिया सिविल हॉस्पिटल में लगाया गया। यहां हर दिन कोविन एप के अनुसार फ्रंटलाइन कोरोना वर्कर्स को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। जिले के चारों केंद्रों में वर्तमान में 100 टीके लगाए जाने का लक्ष्य है जिसमें से 16 जनवरी को 319, 18 जनवरी को 260 और 20 जनवरी को 341 लोगों ने टीका लगाया।
सीएमएचओ रायगढ़ और जिला टीकाकरण अधिकारी ने सभी से अपील की है कि वह कोविड-19 से सुरक्षा देने के लिए कोविड वैक्सीनेशन अवश्य कराएं। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और बिना डरे निर्धारित समय पर इसे लगवाएं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएन केसरी ने बताया: “यदि बिना सूचना दिए कोई वैक्सीन नहीं लगवाता तो दो दिन तक उसके नाम को प्रतिरक्षा सूची में रखा जाएगा इसके बाद वह नाम एप से हट जाएगा और फिर दोबारा उसे कोविड का टीका नहीं लगेगा”।

डॉ. केसरी ने बताया’जिले में 4 सेंटरों में कोविड की वैक्सीन लगाई जा रही है। इन सभी सेंटरों को मिलाकर 400 फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया है। सभी कर्मचारी सुबह 8 बजे निर्धारित सेंटर में पहुंचकर सुबह 9 बजे से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर रहे हैं। लेकिन निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक कुछ कर्मी  वैक्सीनेशन के लिए नहीं पहुंच रहे हैं।‘’ ।

दो दिन बाद हट जाएगा नाम : सीएमएचओ डॉ. केसरी
डॉ.  केसरी ने बताया ‘’कई लोगों को कोरोना संक्रमित, गर्भावस्थाव अन्य स्वास्थ्यगत कारणों से टीका नहीं लगाया जा रहा है।  कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने सूचना देकर न आने का कारण बताया है। इनको बाद में कोविड की वैक्सीन लगाई जाएगी। लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने कोई सूचना भी नहीं दी है और टीकाकरण  के लिए भी नहीं पहुंचे हैं। ऐसे लोगों का दो दिन बाद एप से स्वयं ही नाम हट जाएगा इसलिए बिना लापरवाही किए वैक्सीनेशन निर्धारित दिन व समय पर करवाएं। कोरोना से जंग जीतनी है तो वैक्सीन लगवाना जरूरी है। यह टीका बिल्कुल सुरक्षित है’।‘’

सफलतापूर्वक चल रहा है टीकाकरण : डॉ भानू पटेल

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भानू ने बताया जिन लोगों को कोविड की पहली डोज लग चुकी है उन्हें दूसरी डोज 28वें दिन लगेगी। इतना

ही नहीं सभी वैक्सीनेशन सेंटर में ऑब्जर्वेशन रूम बनाए गए हैं। टीका लगने के बाद आधे घंटे तक टीकाकरण केंद्र पर फ्रंट लाइन वर्कर्स को रोका जा रहा है। प्रतिरक्षित व्यक्ति को बताया जा रहा है कि इसके बाद भी यदि उन्हें बेचैनी या किसी भी तरह की समस्या होती है तो निकटतम स्वास्थ्य अधिकारियों, एएनएम और आशा को इसकी सूचना दें। इसके लिए एंबुलेंस सेवा 108 भी उपलब्ध रहेगी। वैक्सीनेशन के बाद प्रतिरक्षित व्यक्ति भी कोरोना अनुरूप व्यवहारों जैसे मास्क पहनना, हाथ की सफाई और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाये रखने का पालन करें।

सत्यापन के लिए आवश्यक

कोविड – 19 टीकाकरण के लिए जाते समय एक पहचान पत्र ले आना न भूलें। इसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी एवं  पैन कार्ड, पासपोर्ट, जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा कार्ड , स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी आधिकारिक प्रमाण पत्र, बैंक, पोस्ट ऑफिस की पासबुक, केंद्र, राज्य सरकार या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी सेवा आईडी कार्ड आदि में कोई एक हो सकता है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!