एनएमएमएस परीक्षा में पोटिया स्कूल से 17 बच्चों का चयन
दुर्ग । धमधा विकासखंड में पोटिया स्कूल के 17 बच्चे एनएमएमएस परीक्षा (राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य परीक्षा ) में चयनित होकर न केवल विद्यालय अपितु अपने गांव का नाम रोशन किया। पोटिया स्कूल के शिक्षक पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में मंजुषा डोंगरे एवं रुक्मणी सोरी ने विद्यार्थियों कोरोना काल में मोहल्ला कक्षाओं एवं विद्यालय खुलने के पश्चात् अतिरिक्त कक्षाओं के द्वारा एनएमएमएस परीक्षा की तैयारी करवाई। बच्चों को विगत वर्षों के प्रश्नपत्र उपलब्ध कराकर अभ्यास करवाया गया ,साथ ही टॉपिक वाइस मिनी थियेटर एवं स्मार्ट क्लास के माध्यम से कक्षाएँ ली गई।
इस सफलता के लिए पूर्व माध्यमिक शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जीतेन्द्र देशमुख, प्राथमिक शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष भानुप्रताप साहू एवं माध्यमिक प्रधान पाठक श्रीमती दीपा आर्य, प्राथमिक प्रधान पाठक श्रीमती सरिता नेताम, शिक्षक चंद्रकात साहू ,शिक्षक प्रमोद साहू ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।
चयनित होने वाले छात्र-छात्राएँ- सोनिया विश्वकर्मा ,गुंजन देशमुख, टिकेश्वरी साहू ,टोमन देशमुख, ख़ुशी मानिकपुरी, पिलेश्वरी साहू , गीतांजलि देशमुख, मंजू यादव, दीपांशु साहू, शैल कुमारी, विभा साहू ,रागनी पटेल, हेमिन यादव, कल्याणी, यामिनी, भावेश देशमुख, चाँदनीं देशमुख शामिल है।