देश /विदेश

देश में अब तक 3,81,305 लोगों को दी गई कोरोना वैक्सीन, आए साइड इफेक्ट के 580 मामले

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन सोमवार शाम 5 बजे तक 1 लाख 48 हज़ार 266 लाभार्थियों को टीका लगाया गया. अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 7 हज़ार 704 सेशन के माध्यम से अब तक कुल 3 लाख 81 हज़ार 305 लाभार्थियों को टीका लगाया गया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

AEFI (एडवर्स इवेंट्स फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन) यानी साइड इफेक्ट के 580 मामले अब तक सामने आए हैं. इनमें से 7 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता पड़ी. इसमे दिल्ली में 3, कर्णाटक में 2, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में एक-एक मामले सामने आए हैं.

 

– दिल्ली से रिपोर्ट किए गए तीन मामलों में से दो को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि एक लाभार्थी को पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल में निरीक्षण में रखा गया है.
– उत्तराखंड में एडवर्स इफ़ेक्ट फोलोविंग इम्यूनाइजेशन का एक मामला सामने आया है और अभी उस लाभार्थी की हालत स्थिर है और एम्स ऋषिकेश में निगरानी में है.
– छत्तीसगढ़ में एक व्यक्ति गवर्मेन्ट मेडिकल कॉलेज, राजनांदगांव में निगरानी में है.
– वहीं, कर्नाटक में AEFI के दो मामलों में से एक जिला अस्पताल चित्रदुर्ग में है और दूसरा व्यक्ति जनरल अस्पताल, चैलकेरे, चित्रदुर्ग में निरीक्षण में रखा गया है.

 

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया कि जिन दो लोगों की मौत वैक्सीन लगने के बाद हुई, उसकी वजह वैक्सीन नहीं है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, यूपी के मुरादाबाद में 52 साल के पुरुष की मौत हुई, जिन्हें 16 जनवरी को टीका लगाया गया था और 17 जनवरी की शाम को उनकी मौत हो गई. उनकी मौत का कारण टीकाकरण नहीं है. उस व्यक्ति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसकी मौत टीकाकरण से नहीं बल्कि कार्डियोपल्मोनरी बीमारी के कारण हुई थी.

 

इसके अलावा कर्नाटक के बेल्लारी में 43 साल की उम्र के पुरुष की मौत पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उसकी मौत भी एंटीरियर वॉल इंफारक्शन के साथ कार्डियोपल्मोनरी फेलियर की वजह से हुई, न कि टीका लगने से. उन्हें 16 जनवरी को टीका लगाया गया था और 18 जनवरी को उनकी मृत्यु हो गई. इनका पोस्टमार्टम आज विजयनगर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बेल्लारी, कर्नाटक में किया गया.

 

किस राज्य में कितने लोगों को लगाया गया टीका

 

आंध्र प्रदेश – 9,758
अरुणाचल प्रदेश- 1,054
असम – 1,822
बिहार – 8,656
छत्तीसगढ – 4,459
दिल्ली – 3,111
हरियाणा – 3,486
हिमाचल प्रदेश – 2,914
जम्मू और कश्मीर – 1,139
झारखंड – 2,687
कर्नाटक – 36,888
केरल – 7,070
लक्षद्वीप – 180
मध्य प्रदेश – 6,665
मणिपुर – 291
मिजोरम – 220
नगालैंड – 864
ओडिशा – 22,579
पुदुचेरी – 183
पंजाब – 1,882
तमिलनाडु – 7,628
तेलंगाना – 10,352
त्रिपुरा – 1,211
उत्तराखंड – 1,579
पश्चिम बंगाल – 11,588

Advertisement
Advertisement
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!