रायगढ़ । कलेक्टर भीम सिंह की पहल पर नटवर स्कूल परिसर के बाहर स्थित झारा शिल्प एम्पोरियम में वर्मी कम्पोस्ट तथा महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों की बिक्री शुरू हो गई है। यहां रायगढ़ महिला संघ ग्रामोद्योग द्वारा वर्मी कम्पोस्ट के साथ ही चावल (उसना व अरवा), बड़ी, पापड़, कच्ची घनी सरसो तेल, गेहूं आटा, चावल आटा, मोटा चीला आटा, देशी दाल, आचार, दिया-बाती, दोना-पत्तल, फिनाईल, मसाला व मिट्टी से निर्मित सामग्री बिक्री के लिये उपलब्ध है। शहरवासी झारा शिल्प एम्पोरियम में जाकर जैविक खेती के लिये वर्मी कम्पोस्ट के साथ ही अब सीधे शुद्ध व उच्च गुणवत्ता के हस्त निर्मित उत्पाद ले सकेंगे।