● एसपी का निर्देश फुट पेट्रोलिंग कर संदिग्धों की करें जांच, टीमें बनाकर अधिक से अधिक वारंटियों की तामिली….
● बीट अधिकारी अपने बीट के पुलिस सहयोगियों से भेंट कर ले अपने बीट के गतिविधयों की जानकारी….
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना एवं नव पदस्थ एडिशनल एसपी लखन पटले जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिये पुलिस को पेट्रोलिंग बढ़ाने, संदिग्धों की धरपकड़ के साथ प्रतिबंधक कार्यवाही अधिक से अधिक करने के निर्देश दिए गये हैं । एसपी अभिषेक मीना द्वारा पूरे जिले में नये सिरे से सक्रिय गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाशों की जांच कराने एवं बीट सिस्टम का और भी प्रभावी करने की जिम्मेदारी दी गई है , जिस पर आज एडिशनल एसपी लखन पटले द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्र के निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाशों को थाना तलब करने के निर्देश दिये । एडिशनल एसपी द्वारा प्रभारियों को प्रदिन शाम के समय शहर में फुट पेट्रालिंग के जरिए संदिग्धों पर निगाह रखकर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं तथा थाने आहूत किये गये बदमाशों के वर्तमान में आय के साधन उनकी गतिविधियों की पूरी जानकारी एकत्र कर उनके किसी प्रकार के अपराध गतिविधियों पर संलिप्त पाये जाने पर उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं, जिस पर आज कई थाना क्षेत्र अन्तर्गत बदमाशों ने थाने में उपस्थिति दर्ज कराया गया । प्रभारियों द्वारा उन्हें अवांछित गतिविधियों से दूर रहने तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस को सहयोग करने की हिदायत दी गई है तथा देर शाम कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत थाना प्रभारी मनीष नागर के नेतृत्व में श्सहर में पुलिस द्वारा फुट पेट्रोलिंग के जरिए अपराधिक किस्म के लोगों को अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की संकेतिक चेतावनी दी गई है ।
एडिशनल एसपी द्वारा लखन पटले द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को एसपी अभिषेक मीना के मंशा अनुरूप थाने क्षेत्र में बीट सिस्टम का पुनरावलोकन कर व्यवस्थित करने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया है । उन्होंने प्रभारियों को बीट के अधिकारी, कर्मचारी को उनके बीट के ग्राम/वार्ड/मोहल्लों का आज भ्रमण करने तथा क्षेत्र में रह रहे गुंडा,निगरानी बदमाशों एवं स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों पर सतत निगाह रखकर सूचित करने कहा गया है । उन्होंने प्रत्येक बीट अधिकारी को क्षेत्र के पुलिस सहयोगियों से लगतार सम्पर्क में रहने का निर्देश दिया गया है । एडिशनल एसपी द्वारा सभी प्रभारियों को लगातार बदमाशों , संदिग्धों की जांच एवं अधिक से अधिक स्थायी व गिरफ्तारी वारंटिओं की तामिली करने अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है ।