
सारंगढ़। दिनांक 13.01.2021 को थाना सारंगढ़ में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक शनिदेव भोय एवं हमराह स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम टिमरलगा के रवि सिदार पिता जीवन सिदार उम्र 27 साल के घर अवैध शराब रेड हेतु दबिश दिया गया । पुलिस टीम द्वारा टिमरलगा में रवि सिदार को घर से बाहर बुलाकर घर में अवैध रूप में महुआ शराब बिक्री करने के संबंध में पूछताछ करने पर रवि सिदार द्वारा घर से प्लास्टिक पन्नी में भरा लगभग 10 लीटर महुआ शराब कीमती लगभग 1000 रूपये का लाकर पेश किया जिसे जप्त किया गया है । आरोपी पर धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।




