तमिलनाडु में पोंगल पॉलिटिक्स: जलीकट्टू देखने मदुरै पहुंचे राहुल गांधी, शाम में नड्डा का दौरा
तमिलनाडु में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बार के चुनाव काफी चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं क्योंकि जयललिता और करुणानिधि के निधन से राज्य में अब कोई करिश्माई चेहरा मौजूद नहीं है। यही वजह है कि जनता को लुभाने के लिए सभी दल तीज-त्योहार में मौके पर वादों से लेकर तमाम तरह के तोहफों की बारिश करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। पोंगल का उत्सव इससे अलग नहीं है। सत्ताधारी एआईएडीएमके इसके जरिए राज्य में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर रही है।
राज्य सरकार ने प्रत्येक परिवार को 2500 रुपये नकद, गन्ने, एक शर्ट और साड़ी के सातथ पोंगल बनाने की सामग्री देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पलानीसामी और स्वास्थ्य मंत्री विजयभास्कर खुद इन उपहारों को बांटने में जुटे हुए हैं। वहीं एआईएडीएमके की समर्थक भाजपा भी इस मौके को भुनाने में जुट गई है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज तिरुवलूर पहुंचेंगे और पोंगल कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी गुरुवार को मदुरै पहुंचे और उन्होंने जलीकट्टू का खेल देखा। इस खेल का आयोजन किसानों द्वारा किया जाता है।
भारत के भविष्य के लिए आवश्यक हैं तमिल संस्कृति और भाषा: राहुल गांधी
जल्लीकट्टू देखने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा, ‘तमिल संस्कृति, इतिहास देखना काफी प्यारा अनुभव था। मुझे खुशी है कि जल्लीकट्टू को व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बैल और युवा दोनों सुरक्षित हैं और सभी का ध्यान रखा जा रहा है। मैं यहां आया हूं क्योंकि मुझे लगता है कि तमिल संस्कृति, भाषा और इतिहास भारत के भविष्य के लिए आवश्यक हैं और इसका सम्मान करने की आवश्यकता है। मैं यहां उन लोगों को एक संदेश देने आया हूं, जो सोचते हैं कि वे तमिल लोगों पर राज कर सकते हैं, तमिल भाषा और तमिल संस्कृति को अलग कर सकते हैं। मुझे तमिलनाडु के लोगों से बहुत प्यार और स्नेह मिला है और यह मेरा कर्तव्य है कि मैं उनके साथ खड़ा रहूं और उनके इतिहास, संस्कृति और भाषा की रक्षा करूं।’
I have come here as I think Tamil culture, language & history are essential for India's future & need to be respected. I've come here to give a message to those who think that they can run roughshod over Tamil people, can push aside Tamil language & Tamil culture: Rahul Gandhi https://t.co/hzWYBtM6M7
— ANI (@ANI) January 14, 2021
राहुल गांधी ने उठाया जल्लीकट्टू का आनंद
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन के बेटे और अभिनेता उदयनिधि जल्लीकट्टू कार्यक्रम में पहुंचकर इसका आनंद उठाया। इस कार्यक्रम की शुरुआत आज मदुरै के अवनीपुरम में हुई।
अलागिरी के गढ़ में डीएमके कर रही पोंगल का बड़ा आयोजन
कुछ महीने पहले डीएमके छोड़ने वाले अलागिरी के गढ़ मदुरई में डीएमके पोंगल पर बड़ा आयोजन करने वाली है। इसके अलावा पार्टी लोगों को लैपटॉप और सिलाई मशीन भी बांट रही है। वहीं इससे पहले, कमल हासन की पार्टी कह चुकी है कि सत्ता में आने पर वह गृहिणियों को वेतन दिलाने का कानून लाएगी।