रायपुर
16 करोड़ का42किलों सोना

रायपुर में पकड़ाया 16 करोड़ का सोना, एक तस्कर हिरासत में
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्मगलिंग का
सोना बरामद होने की खबर मिली है. बताया जा रहा है कि करीब 16 करोड़ रूपए का सोना पकड़ाया. स्मगलिंग कर 42 किलो विदेशी सोना ले जाने की तैयारी हो रही थी. ट्रेन के जरिए इसको ट्रांस्पोर्ट किया जा रहा था.
डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने इसकी पुष्टि भी की है. एक स्मगलर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि लंबे समय मुंबई के रास्ते कोलकाता और रायपुर में बड़े पैमाने पर सोने के बिस्कीट की तस्करी हो रही थी.
सभार-News18 Hindi






