बिना कलेक्टर अनुमति मुख्यालय से बाहर जाने वाले अधिकारियों पर होगी नियमानुसार कार्यवाही कलेक्टर भीम सिंह ने दिए सर्वविभाग प्रमुखों को दिए निर्देश
रायगढ़, 17 जुलाई2020/ कलेक्टर भीम सिंह ने जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि बिना मेरे अनुमति मुख्यालय से बाहर नहीं जायेंगे। उन्होंने उक्त निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु कहा है अन्यथा संबंधित अधिकारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
ज्ञात हो कि जिले के सर्वविभाग कार्यालय प्रमुखों को अपने-अपने पदस्थापना स्थान में कर्तव्य पर हमेशा उपस्थित रहना अनिवार्य है। प्राय: यह देखा गया है कि कतिपय अधिकारीगण बिना पूर्वानुमति के मुख्यालय से बाहर चले जाते है जिसके कारण शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न होने की स्थिति निर्मित होती है तथा अधीनस्थ अमले में अनुशासनहीनता बढऩे की प्रबल संभावना बनी रहती है। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। अगर किसी भी अधिकारी को बैठक में सम्मिलित होने अथवा माननीय उच्च न्यायालय में जवाबदावा प्रस्तुत करने/अत्यावश्य शासकीय कार्य से मुख्यालय से बाहर जाना हो तो कलेक्टर से अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही मुख्यालय से बाहर जायेंगे।