मैनपाट में हाथियों का आतंक, बीती रात फिर गांव में धुसे हाथियों के दल, कई घरों को किये तहस-नहस
अंबिकापुर। मैनपाट में हाथियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। बीती रात फिर गांव में धुसे हाथियों के दल ने कई घरों को तहस-नहस कर दिया। मौके पर ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचाई है। चोरकी पानी, बारवपाठ में हाथियों के दल ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है।
बता दें कि जिले के मैनपाट वनपरिक्षेत्र में विगत 2 महीने से 9 सदस्यीय हाथियों का दल डेरा जमाए हुए हैं। यहां भोजन की तलाश में 9 सदस्यीय हाथियों के दल का जमकर उत्पात देखने को मिल रहा है।
मैनपाट वनपरिक्षेत्र का तराई क्षेत्र हो या ऊपरी क्षेत्र हो यहां गजराज के उत्पात से ग्रामीण डर के साये में जीने को मजबूर हो गए हैं। जानकारी के अनुसार बीती रात हाथियों के दल ने गांव में जमकर उत्पात मचाया। गनीमत है कि जनहानि नहीं हुई।
वन विभाग के मुताबिक दिन में हाथियों का दल रायगढ़ सीमा से लगे जंगल में चला जाता है और रात में सरगुजा जिले के मैनपाट के रिहायशी इलाकों में आ पहुंचता है जिससे उनकी चिंता और भी बढ़ जाती है।