रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा क्रिकेट सट्टा पर कार्रवाई के दिये गये दिशा निर्देश पर सारंगढ़ टीआई विवेक पाटले द्वारा क्षेत्र में मुखबिर तैयार कर रखा गया है जिनके द्वारा कल शुक्रवार की रात टीआई विवेक पाटले को सूचना दिया गया कि श्री ओम होटल के काउंटर के सामने रायगढ़ का शहनाज उर्फ शाहबाज खान उसके साथी के साथ लैपटॉप, टीवी लेकर मोबाइल पर लोगों से आईपीएल के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स मैच में सट्टा ले रहा है । टीआई विवेक पाटले द्वारा तत्काल पुलिस टीम मौके पर रवाना किया गया।
पुलिस टीम के कुछ सदस्य सादी वर्दी में मौके पर तस्दीक किये जहां शहबाज खान उर्फ शहनवाज खान नाम का युवक अपने सहयोगी नावेद खान उर्फ बोतू से आईपीएल क्रिकेट मैच में प्रत्येक बाल पर लोगों से दांव लेकर मोबाईल और कागज में नोट कर रहा था । पुलिस के रेड की भनक पर नावेद खान उर्फ बोतू दौडकर भाग गया। शहबाज खान को पुलिस टीम रंगे हाथ पकड़ी , जिसके पास से लोगों द्वारा लगाये गये सट्टा का लेनदेन संबंधी ₹1,05,000 का रिकॉर्ड लिखा हुआ मिला, साथ ही आरोपी से एक मोबाइल एवं 32 इंच सैमसंग कंपनी का टीवी, एक कॉपी, डॉटपेन, नगदी ₹5,520 की जप्ती की गई है । आरोपी नावेद खान और शहनाज उर्फ शाहबाज पिता राशिद खान उम्र 27 वर्ष पर थाना सारंगढ़ में धारा 4-क सार्वजनिक धुत अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है ।
टीआई विवेक पाटले के निर्देशन में कार्यवाही में प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर, धनेश्वर उंराव, आरक्षक जयराम साहू, कन्हैया खूटे, वीरेंद्र ठाकुर, पुरुषोत्तम राठौर शामिल थे ।