खरसिया ब्लॉक स्तरीय सामाजिक बैठक सम्पन्न!

खरसिया । दिनांक 17/01/2021 दिन रविवार को अपराह्न 2:00 बजे ग्राम पंचायत भवन डोमनारा में खरसिया ब्लॉक के सामाजिक जनों की बैठक आयोजित हुई जिसमें ब्लॉक पदाधिकारीगण व संरक्षकगण तथा सभी केन्द्रों से आए पदाधिकारीगण व संरक्षकगण सहित सामाजिक जन, एवं आमीन माताएं उपस्थित रही! बैठक की शुभारंभ सद्गुरु कबीर साहेब जी की पूजन-वंदन एवं आरती कर की गई। डोमनारा के सामाजिक जनों के द्वारा अपने गांव में पधारे समस्त अतिथियों का पुष्पवर्षा कर आत्मीय स्वागत किया गया।

बैठक के मुख्य विषय (1)आदर्श सामाजिक नियमावली के निर्माण हेतु समिति का गठन करना, (2)सद्गुरु कबीर साहब चौक निर्माण हेतु समिति का गठन करना तथा (3) ब्लॉक में निर्वाचन कार्य हेतु निर्वाचन समिति का गठन करना आदि प्रमुख थे। उपस्थित सामाजिक सभा द्वारा शुरू के दोनों विषयों पर चर्चा एवं कार्यवाही की प्रक्रिया निर्वाचन के पश्चात नवगठित कार्यकारिणी टीम के साथ तय किए जाने का निर्णय लिया गया। तीसरा विषय पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया और ब्लॉक निर्वाचन हेतु सर्वसम्मति से बारह सदस्यीय निर्वाचन पदाधिकारी मनोनीत किए गए। मनोनीत सभी पदाधिकारियों द्वारा ब्लॉक में निष्पक्ष एवं लोकतांत्रिक तरीकों से निर्वाचन संपन्न कराने हेतु निर्वाचन की प्रक्रिया एवं नियम, मतदाता का निर्धारण, के साथ निर्वाचन तिथि,समय व स्थान तय किए गए। साथ ही पदाधिकारी नियुक्ति संबंधी पदवार उम्मीदवार की योग्यता, आयु, नामांकन शुल्क आदि निर्धारित किए गए। इस प्रकार ब्लॉक स्तरीय यह महत्वपूर्ण बैठक निर्वाचन संबंधी कई महत्वपूर्ण निर्णयों के साथ संपन्न हुई, निर्वाचन मण्डल द्वारा सर्वसम्मति से ग्राम डोमनारा में निर्वाचन कार्य 31 जनवरी 2021 दिन रविवार को निर्धारित किया गया है!
बैठक में सर्व मंथिर दास महंत शंम्भू दास महंत जगमोहन दास महंत नेहरू दास महंत कल्याण दास महंत गुहा दास महंत सुमिरन दास महंत भानू दास महंत भुवनेश्वर दास महंत श्रवण दास महंत अमृत दास महंत बीरबल दास महंत गंगा दास महंत गुरूवार दास दीवान प्रहलाद दास महंत धीरजा दास महंत बसंत दास महंत बुद्धेश्वर दास महंत बंधन दास महंत छोटू दास महंत काली दास महंत हरचंद दास महंत लाखन दास महंत अशोक दास महंत छेदू दास महंत ओमप्रकाश महंत गजेन्द्र महंत राजेस महंत बिट्टू महंत सुशील महंत फत्तेश्वर दास महंत मानिक दास महंत श्रवण दास महंत सौंकी दास महंत बंधन दास महंत संत राम महंत मोहन दास जोगी दास सेरोमणि महंत सर्व मति संतोषी महंत फूलेश्वरी महंत मंगलई महंत सोनामति महंत बृंदा महंत कु. उषा पूजा श्वेता सहित काफी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे!



