Uncategorised
गणेश विसर्जन के दौरान महिला की मौत…तारापुर माण्ड घाट मे खुशी के माहौल पसरा मातम
रायगढ़-कोतरा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत तारापुर नदी घाट पर जोरापाली केनापाली के महिला और पुरुष आज गणेश विसर्जन करने जा रहे थे, जहां कुछ महिला ट्रैक्टर में बैठकर विसर्जन करने जा रही थी।
अंधेरे के कारण ट्रैक्टर में जनरेटर चालू किया गया था,जिसमें जोरापाली केनापाली कि सुशीला /बालमीकी प्रजापति की साड़ी जनरेटर में फंसने के कारण महिला की मौके पर हुई मौत। कोतर रोड़ थाना प्रभारी चमन सिन्हा ने घटनाक्रम घटित होने की जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल पर कोतरा रोड थाने के एएसआई अर्जुन चंद्रा जांच पड़ताल में जुट गए हैं आखिर किन परिस्थितियों में दुर्घटना घटित हुआ।