देवरी में हुए अंधे कत्ल का खुलासा, हत्या …सास, ससुर, ननंद,देवर पुलिस गिरफ्त में
देवरी में हुए अंधे कत्ल का खुलासा, हत्या …सास, ससुर, ननंद, देवर गिरफ्तार
थाना भूपदेवपुर में 05 दिसम्बर को ग्राम कोटवार द्वारा फोन से सूचना मिली थी कि ग्राम देवरी के तालाब किनारे नाली में झाड़ियों के पास एक महिला की लाश पड़ी है। सूचना मिलते ही तत्काल घटना स्थल पहुंचकर तस्दीक किया गया। जहां मृतिका की पहचान गंगोत्री बाई बघेल पति मनोहर बघेल, उम्र – 26 वर्ष के रूप में हुई।
नाली में झाड़ियों के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की लाश मिलने पर मौका मुआयना जांचकर, शव को पोस्टर्माटम हेतु भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि महिला की मृत्यु सिर व शरीर में गंभीर चोंट लगने से हुई है।मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक रायगढ़ एवं अति. पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के मार्गदर्शन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पीताम्बर पटेल के दिशा निर्देशन पर विभिन्न अलग-अलग पहलुओं पर गहन जांच किया गया । जहां मृतिका से जुड़े उसके ससुराल व मायके पक्ष के लोगों से बयान लिया गया।
मृतिका के मां ने संदेह परिजनों पर ही जताया था ।
जहां मामले का खुलासा करते हुए आज दिनांक 10 दिसम्बर को थाना खरसिया में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पीताम्बर सिंह पटेल ने प्रेस वार्ता में बताए कि 04 तारीख दरमियांनि रात में परिजनों ने भूपदेवपुर थाना में महिला के गुम होने की मौखिक सूचना दिया था – 05 दिसम्बर को सूचना मिली कि ग्राम देवरी में तालाब किनारे नाले में एक महिला की अर्धनग्न लाश पड़ी हुई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए, मौके पर तत्काल पुलिस अधीक्षक रायगढ़, अति. पुलिस अधीक्षक रायगढ़, एसडीओपी, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर, घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही थी, जहां सम्पूर्ण जांच करने के पश्चात पता चला कि महिला की हत्या में उसके सुसराल के ससुर, सास, देवर, ननंद के द्वारा मारपीट की गई, जिससे उसकी सिर व शरीर में गंभीर चोंट लगने से मौत हो गई।
वही यह भी पता चला कि मृतिका का पति सौतेला बेटा था, जिसको घर वाले हिस्सा देना नही चाहते थे, जिस कारण आये दिन पारिवारिक झगड़े होते रहता था।
पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्या कर, लाश को तालाब किनारे नाली में फेंक दिया गया।
पुलिस की संपूर्ण विवेचना के पश्चात, हत्या के 5 आरोपियों पति मनोहर, सास तिहारीन, देवर सुनील, ननंद कौशल्य एवं ससुर हीरालाल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।