
आने वाले समय पर पता चलेगा कि ऊंट किस करवट बैठता है…?
यूं तो नियम कानून को ताक पर रख कर संचालित हो रहा है नगर के कीटनाशी दूकान खाने पीने के दुकान के सामने संचालित हो रहे कीटनाशी लाइसेंस के नियम-कानून कायदे को ताक पर रख हो रहा है संचालित पर कार्यवाही करेगा कौन..?
संयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर एवं उपसंचालक कृषि रायगढ़ के निर्देशानुसार, नकली बीज, खाद एवं कीटनाशी को पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु सघन निरीक्षण कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, के तारतम्य में आज दिनांक को खरसिया में जिला उर्वरक,बीज,कीटनाशी दूकानों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है, विकासखंड कीटनाशी निरीक्षक जन्मेजय पटेल एवं पुरुषोत्तम चौधरी के द्वारा खरसिया के कान्हा कृषि केंद्र कीटनाशक व्यवसायी, एवं राठौर कृषि केंद्र व्यवसायी के यहां आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
जिसमे कान्हा कृषि केंद्र खरसिया एवं राठौर कृषि केंद्र दोनो को कीटनाशी अधिनियम 1968 एवं कीटनाशी नियम 1971के नियम 15(1), एवं 10(a) पाए जाने के फलस्वरूप कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
नोटिस के पश्चात आगे कार्यवाही होगा या नहीं आने वाले समय पर पता चलेगा कि ऊंट किस करवट बैठता है…?
ऐसे ही कृषि विभाग रायगढ़ की ओर से पूरे जिले में सघन निरीक्षण एवम कार्यवाही की जा रही है।ताकि किसानों को अच्छी गुणवत्ता का खाद बीज एवं कीटनाशी उपलब्ध हो सके।




