देश /विदेश

राजस्थान के रास्ते किसानों ने की हरियाणा में घुसने की कोशिश, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

राजस्थान और हरियाणा बॉर्डर (Rajasthan-Haryana Border) पर जिले के शाहजहांपुर में जारी किसान आंदोलन (Farmers Protest) आज हिंसक झड़प में बदल गया. किसान आंदोलन में शामिल श्रीगंगानगर से आए युवाओं ने हरियाणा पुलिस की ओर से बॉर्डर पर लगे बैरिकेडिंग तोड़ दिए और जबरदस्ती सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रालियों को हरियाणा सीमा में ले गए. इससे हरियाणा पुलिस प्रशासन और किसान आंदोलनकारियों में झड़प हो गई. इसके बाद हरियाणा की पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया. इससे कई किसान घायल हो गए. पुलिस ने करीब तीन दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है.

जानकारी के मुताबिक किसानों के शांतिपूर्ण चल रहे आंदोलन के दौरान आज कुछ युवाओं ने एकजुट होकर रणनीति बनाई. तय योजना के मुताबिक उन्होंने हरियाणा की सीमा पर लगे बैरिकेट्स को तोड़ दिया और जबरन दर्जनों ट्रैक्टरों को एक साथ हरियाणा में प्रवेश कर गए. इसके बाद हरियाणा पुलिस अलर्ट हो गई और ट्रैक्टरों को रोकने का प्रयास किया तो दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई. बाद में पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया, जिससे माहौल गरमा गया. कुछ ही देर में राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर अफरातफरी मच गई.

किसान लिए गए हिरासत में

राजस्थान और हरियाणा पुलिस-प्रशासन ने समझा कर मामले को शांत कराया. बाद में किसान नेताओं ने भी माइक से शांति बनाए रखने की अपील की. फिलहाल बातचीत का दौर जारी है. हरियाणा पुलिस ने बैरिकेट्स तोड़ने और राजकीय संप्पति को नुकसान पहुंचाने के मामले में 30-40 किसानों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि एक किसान को पुलिसकर्मियों ने बुरी तरह पीटा, जिससे किसान गुस्सा गए और उन्होंने ट्रैक्टर को पुलिस के पीछे दौड़ाया.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!