
मुकेश लहरें@खरसिया। क्षेत्र मे हो रहे अपराध को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम जन चौपाल के जरिए खरसिया पुलिस ग्रामीणों को उनके अधिकारों एवं कानून की जानकारी दे दी है ताकि अपराध को रोकने में मदद मिल सके। इसी कड़ी में दिनांक 31 मई 2022 को एसपी अभिषेक मीना के निर्देशन में खरसिया अनुविभागीय अधिकारी निमिषा पाण्डेय ने अपनी पुलिस टीम के साथ ग्राम सरवानी में जन चौपाल आयोजित कर साइबर क्राइम एवं महिला अधिकारों की जानकारी प्रदान की।


बीट आरक्षक राजेश राठौर ने ग्राम सरवानी में जन चौपाल आयोजन कर अपराधों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया।
एसडीओपी निमिषा पाण्डेय द्वारा ग्रामीणों को पॉक्सो एक्ट, साईबर अपराध,एटीएम ठगी के संबंध में जानकारी देकर अपराध की रोकथाम के उपाय बताया गया तो वहीं थाना प्रभारी शनिप रात्रे के द्वारा बढ़ती रोड़ एक्सीडेंट महिलाओं पर हो रहे अपराध, जमीन संबंधी अपराध, नशा मुक्ति के संबंध में जानकारी देते हुए रोकथाम की उपाय बताये।

ग्राम जन चौपाल में वृद्वा पेंशन एवं पीएम आवास दिलाये जाने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय दिलवाने तथा गांव में सीसी रोड़ व नाली निर्माण एवं तालाब का गहरी करण, पचढ़ी निर्माण हेतु शिकायत भी प्राप्त हुई है।




