दिल्ली हवाई अड्डे पर तैयारियां जोरों पर, जनवरी में शुरू हो सकता है टीकाकरण
कोरोना वैक्सीन को लेकर राजधानी दिल्ली के हवाई अड्डे पर तैयारियां जोरों पर हैं। दिल्ली एयरपोर्ट देश भर में वैक्सीन के संचालन और वितरण की सुविधा के लिए तैयार हो रहा है।
दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दक्षिण एशिया क्षेत्र का सबसे बड़ा कार्गो हब हवाई अड्डा है। इसमें दो कार्गो टर्मिनल हैं जिनकी सालाना कार्गो हैंडलिंग क्षमता 1.8 मिलियन मीट्रिक टन है।
दिल्ली हवाई अड्डे के कार्गो टर्मिनल्स अत्याधुनिक हैंडलिंग उपकरणों से लैस हैं जो आसानी से अच्छा वितरण प्रदान कर सकते हैं। साथ ही यहां वैक्सीन को जिस तापमान की जरूरत होगी वैसा प्रमाणित तापमान नियंत्रित की सुविधा है और कार्गो टर्मिनलों में ऐसे कक्ष हैं जहां तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से -20 डिग्री सेल्सियस तक सेट किया जा सकता है।
सरकार द्वारा दी गई अब तक की जानकारी के मुताबिक वैक्सीन वितरण योजना जनवरी में शुरू हो सकती है। इसका नाम प्रोजेक्ट संजीवनी दिया गया है। वहीं सरकार तीन वैक्सीन निर्माता एस्ट्राजेनेका, फाइजर और भारत बायोटेक की वैक्सीन का आपातकालीन उपयोग पर विचार कर रही है। हालांकि, अभी दिल्ली एयरपोर्ट पर फाइडर वैक्सीन के स्टोर करने की सुविधा नहीं है। फाइजर वैक्सीन को -70 डिग्री सेल्सियस पर रखा जाता है।
दिल्ली एयरपोर्ट से पूरे देश में कोरोना वैक्सीन का वितरण सही तरीके से हो इसके लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। दिल्ली हवाई अड्डे पर सरकार और वैक्सीन निर्माताओं के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि वैक्सीन को लोगों तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो।