क्या रजनीकांत से करेंगे गठबंधन? कमल हासन बोले- ‘मैं उनसे एक फोन कॉल दूर’

सुपर स्टार रजनीकांत ने हाल ही में राजनीति में आने का ऐलान किया था. उनकी पार्टी का नाम ऑल इंडिया मक्कल सेवई कटची (ऑल इंडिया पीपुल्स सर्विस पार्टी) है और उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह ऑटो है. रजनीकांत के राजनीति में आने के बाद यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या वह कमल हासन के साथ हाथ मिलाएंगे.
कमल हासन पहले ही राजनीति में एक्टिव हैं. अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने वाले कमल हासन ने रजनीकांत से हाथ मिलाने के सवाल पर कहा ‘मैं उनसे सिर्फ एक फोन की दूरी पर हूं.’
हासन ने इससे पहले तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान राजनीतिक गठबंधनों की ओर संकेत किया था. उन्होंने कहा “अगर हमारी विचारधारा एक जैसी है और अगर यह लोगों के हित में है तो हम व्यक्तिगत अहम को हटाकर एक साथ मिलकार काम करने को तैयार हैं.” आपको बता दें कि कमल हासन पहले ही राजनीति में आ चुके हैं और उनकी पार्टी का नाम मक्कल निधि मैय्यम है. उन्होंने 2018 में पार्टी लॉन्च की थी और लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
तमिलनाडु की राजनीति में सितारों का इतिहास
आपको बता दें कि तमिलनाडु की राजनीति में यह पहली बार नहीं है जब फिल्मी सितारे राजनीति की दुनिया में कदम रख रहे हैं. तमिलनाडु की राजनीति के दिग्गज कहे जाने वाले करुणानिधि और जयललिता के निधन के बाद प्रदेश की राजनीति में एक बड़ी जगह खाली हुई है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस खाली जगह को रजनीकांत या कमल हासन भर सकते हैं.




