CM उद्धव ने प्राचीन मंदिरों के लिए किया फंड एलान, BJP से बोले- ‘इससे आपको समझ आएगा, हमने हिंदुत्व नहीं छोड़ा’

उद्धव ठाकरे के बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बड़े आश्चर्य की बात है कि शिवसेना को बार-बार बताना पड़ता है कि हमने हिंदुत्व को नहीं छोड़ा है.
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को विधानसभा के निचले सदन में एलान किया कि राज्य की प्राचीन मंदिरों के संरक्षण और रखरखाव के लिए सरकार एक खास फंड आरक्षित करेगी. इस एलान के साथ ही उद्धव ठाकरे ने विपक्षी पार्टी बीजेपी पर निशाना भी साधा. फंड आरक्षित करने के एलान के साथ उन्होंने कहा कि इससे आपको (बीजेपी) समझ आएगा कि हमने हिंदुत्व नहीं छोड़ा है.
उद्धव ठाकरे के बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बड़े आश्चर्य की बात है कि शिवसेना को बार-बार बताना पड़ता है कि हमने हिंदुत्व को नहीं छोड़ा है और इसके लिए उनको योजना भी लानी पड़ती है.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ज्यादातर मंदिर पहले से ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि हमें देखना होगा कि वो और ज्यादा क्या करते हैं.




