खरसिया । ब्लाॅक के गायत्री शक्ति पीठ परिसर में सारथी समाज की एक दिवसीय बैठक आहूत की गई थी ब्लाॅक के पदाधिकारी गणों का नये सिरे से चुनाव “चयन पद्धति ” से कराने हेतु ।बैठक की सुरूवात माता गायत्री जी के चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए खरसिया नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश सहिस ” की अध्यक्षता में सारथी समाज के समाजिक गणों की उपस्थित में सम्पन्न की गई मंच संचालन कविता राजकुमार सारथी ने की वहीं खरसिया पदाधिकारी गणों का चुनाव “चयन पद्धति ” से जिला कोर कमेटी सर्व मकर सारथी , बाबा गंगाधर सोनवानी, सुखराम सारथी , पालूराम सारथी , राजकुमार सारथी एवं खरसिया ब्लाॅक के चयन समिति के सयुंक्त मार्गदर्शन में ब्लाॅक के विभिन्न गावों से आये हुए समाज के समाजिक बंधु गणों के उपस्थित एवं समाज के कर्मचारी गणों और पूर्व समाजिक पदाधिकारी गणों के सहयोग से दिनांक 13/12/2020 दिन रविवार को ब्लाॅक स्तरीय चुनाव “चयन पद्धति ” से बहुत ही शांति ठंग से सर्वसम्मति से सफलता पूर्वक निर्वाचन की गई जिसमें पुरूष वर्ग में गिरवल सारथी सरवानी खरसिया ब्लाॅक अध्यक्ष चुनें गये, वहीं महिला वर्ग में श्रीमती मंजुलता सारथी मुरा खरसिया ब्लाॅक की अध्यक्ष बनाई गई उपस्थित गणों के सर्वसम्मति से शोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए ।
खरसिया ब्लाॅक के अन्य पदों की भी नियुक्त सर्वसम्मति से की गई जिसमें – खरसिया ब्लाॅक संरक्षक रामप्रसाद सारथी, राजेश सहिस, श्रीमती ललिता सोनवानी, शिव सारथी , सखन सारथी, ब्लाॅक उपाध्यक्ष श्रीमती कंचन सारथी, भरत सारथी, चैतु सारथी, रामेश्वर सारथी , कुन्कु सारथी, महासचिव महावीर सारथी, कोषाध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा सोनवानी, सचिव नंदकुमार सारथी, सचिव नोनी बाई सारथी, सह कोषाध्यक्ष मीना देवी सारथी , सह सचिव राजकुमारी सारथी प्रचार संगठन मंत्री रेणुका सारथी, मिडिया प्रभारी श्रीमती गुलापी सारथी, कार्यकारिणी सदस्य , गंगा सारथी, शोभा सारथी, हेमकुमार , डुलेशवर सारथी, खिलावन सारथी, आशिष महिष, देवकुमार, श्याम लाल, खुलेशवर सारथी बनाये गये एवं ब्लाॅक कोर कमेटी गठन का विस्तार भी किया गया उक्त बैठक की जानकारी जिला मिडिया प्रभारी शंकर सुमन ने दी ।