
श्याम मंदिर के पीछे जुआ फड़ पर खरसिया चौकी पुलिस ने की कार्यवाही
जुआड़ियों के फड़ से 52 पत्ती व नगदी 6800 रुपये जब्त
खरसिया चौकी पुलिस से मिली जानकारी अनुसार श्याम मंदिर के पीछे खरसिया में जुआ खेलने की मुखबिर सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया। जहां मौके पर संजय साहू, अनुराम उर्फ चिनु, राम अग्रवाल, अमन अग्रवाल एवं महेश शर्मा को तास पत्ती से जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया। जिनके फड़ से कुल रकम 6800 / – रूपये व 52 पत्ती तास को जब्त किया गया है।
सभी जुआड़ियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है, वही जमानत मुचलका पेश करने पर रिहा कर, अपराध पंजीबध्द कर मामले को विवेचना मे लिया गया है।




