छत्तीसगढ़रायगढ़

कमलम परिवार द्वारा युवा भाजपा नेता गौतम अग्रवाल की अगुवाई में श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई का जन्म दिवस मनाया गया…

रायगढ़ । पूर्व प्रधानमंत्री, जनकवि भारत रत्न, जन जन के दिलो में बसने वाले, छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिवस आज का कमलम परिवार द्वारा सतीगुड़ी चौक में उनके चित्र पर माल्यार्पण पूजन कर मनाया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने उक्त अवसर पर वाजपेई जी को याद करते हुए उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने के लिए संकल्प करते हुए पूरे चौक में सतीगुड़ी चौक के चारों तरफ श्रमदान करते हुए झाड़ू पकड़ कर स्वयं सारे कचरा को इकट्ठा किया उसके बाद ठेले के माध्यम से कचरा फेंका गया तत्पश्चात सभी कार्यकर्ता स्टेशन चौक पहुंचे और वहां पर भी साफ सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। कमलम परिवार द्वारा जननेता रोशन भैया के द्वारा शुरू किया गया स्वच्छता अभियान विगत लगभग 9 वर्षों से लगातार रायगढ़ में विभिन्न क्षेत्रों में समय-समय पर चलाया जाता है।

युवा भाजपा नेता गौतम अग्रवाल ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह राष्ट्रवादी नेता थे जिनके दिलों में पूरा भारत बसता था

उनकी सभी दलों में स्वीकार्यता थी। अटल बिहारी वाजपेयी भारत के तीन बार के प्रधानमंत्री रहे। वे पहले 16 मई से 1 जून 1996 तक, तथा फिर 1998 मे और फिर 19 मार्च 1999 से 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे।

वे हिंदी के महान कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे। कार्यक्रम में पूर्व खेल अधिकारी रामजी लाल अग्रवाल सर एवं पूर्व प्रोफेसर एम एस खनूजा सर के द्वारा श्रद्धा बाजपेई जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के गुरविंदर सिंह घई, मुकेश जैन, रमेश छपरिया, मनीष सोलंकी, पल्लू बेरीवाल, कमल मरार, नीतेश सोनी, राहुल सोनी, कमल शर्मा, ज्ञानू मोदी, मोदी, गुलाब शर्मा, मनीष पालीवाल, नितिन सिंघल, अभिलाष कछवाहा, लक्ष्मण चौहान, गोवर्धन सारथी, बबलू स्वर्णकार, ए के सोम दादा, मुक्कू यादव, संजय ठाकुर, अमित दुबे, पिंटू बेरीवाल, बजरंग साहू सहित भाजपा महिला मोर्चा से बीना चौहथा, लक्ष्मी विश्वास, नेहा देवांगन, मीनाक्षी मेहर एवं आम कार्यकर्ता के साथ ही साथ बड़ी भारी संख्या में वाजपेई जी के चाहने वाले आम जन उपस्थित होकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर अपनी श्रद्धांजलि दे रहे थे।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!